WhatsApp Icon Join Youtube Channel
WhatsApp Icon Join Youtube Channel
जबलपुरमध्य प्रदेश

शिकार के बाद चीतल को घसीटते हुए नजर आई बाघिन नीलम : पर्यटकों ने उठाया लुत्फ़

मंडला, यश भारत। कान्हा नेशनल पार्क के कान्हा जीन से एक बाघ द्वारा शिकार करने का वीडियो वायरल हुआ है। वायरल वीडियो में बाघ शिकार किए हुए चीतल को घसीटते हुए और उसे कुछ दूरी पर खाता हुआ नजर आया। वायरल वीडियो में दिख रहा वाघ नीलम याघिन बताई जा रही है। याचित नीलम के साथ उसके दो शायक भी दिखाई दिए।

 

बता दे कि ऐसा दृश्य कभी कभार ही देखने को मिलता है। इस वीडियों को पर्यटकों ने अपने कैमरे में कैद किया है। कान्हा नेशनल पार्क में पर्यटक को वन्यप्राणियों के साथ ही बाघों के दीदार आसानी से हो रहे है कान्हा पार्क में बाघ के दीदार कर पर्यटकों के पार्क आने का उद्देश्य पूरा हो रहा है। काल्डा में पर्यटक यह सोचकर आते है कि बाघ के दीदार हो जाएंगे, लेकिन कई बार बिना बाध के दीदार के ही पर्यटकों को मायूस होकर लौटना पड़ता है। लेकिन विगत दिवस पर्यटकों को याच एक अलग ही अंदाज में दिखाई दिया।

 

जिसे पर्यटक अपने कैमरे में कैद किए बिना नहीं रह सके। ऐसा दृश्य अमूमन ही देखने को मिलता है, जिसकी कल्पना ही कर सकते है।बता दे कि कान्डा टाइगर रिजर्व में बाघ के कही घूमने के तो कडी शिकार किए हुए चीतल को घसीटने के अद्भुत नजारे देखने को मिल रहे है। जिसे देखने के लिए विश्व प्रसिद्ध कान्हा नेशनल पार्क में बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे है। कान्हा नेशनल पार्क से बाघिन नीलम का वीडियो वायरल हुआ है। वायरल वीडियो में बाघिन शिकार किए हुए चीतल को घसीटते हुए नजर आई है।

 

वायरल हुए वीडियो में भी देखा कि बाघिन नीलम ने कही पर चीतल का शिकार किया है, फिर उसे कुछ दूरी पर घसीटते हुए दिख रहा है। इसके बाद कुछ दूरी पर शिकार किए हुए चीतल को बाघिन नीलम खाते हुए भी नजर आई। वायरल वीडियो में दिख रही बाघिन का नाम नीलम बताया जा रहा है। कान्हा पार्क में दिख रही बाघिन को नीलम के नाम से जाना जाता है। इसका कोड टी 65 है। जिसका ठिकाना कान्हा परिक्षेत्र है। बाघिन नीलम कान्हा नेशनल पार्क की शान बन गई है।

 

 

यह बाघिन अपने शावकों के साथ पर्यटको को आसानी से दिख जाता है। बाघिन को शिकार करते ऐसे देख पर्यटक काफी रोमांचित हो रहे है। क्योकि बाघिन के ऐसे दृष्य काफी कम देखने को मिलते हैl

Related Articles

Back to top button