शासकीय भूमि पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ की जायेगी कार्रवाई
*निगमायुक्त आशीष वशिष्ठ द्वारा भवन, कॉलोनी सेल, और अतिक्रमण विभाग के कार्यो की समीक्षा की गयी*
जबलपुर। निगमायुक्त आशीष वशिष्ठ के द्वारा भवन शाखा के अंतर्गत कम्पाउिंउंग प्रकरणों के साथ-साथ नक्शा स्वीकृति संबंधी प्रकरणों की समीक्षा की गयी। इसके साथ-साथ उन्होंने कॉलोनी सेल एवं अतिक्रमण विभाग के कार्यो की भी समीक्षा की और अतिक्रमण विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि शासकीय भूमि पर अतिक्रमणों की जानकारी एकत्रित एवं चिन्हित कर अतिक्रमणकारियों के विरूद्ध कार्रवाई सुनिश्चित करें। उन्होंने इस कार्रवाई को प्रमुखता से करने अधिकारियों को निर्देश दिये। इस संबंध में उन्होंने अतिक्रमण विभाग के अधिकारियों के साथ-साथ अतिक्रमण दस्ता के सभी सदस्यों को भी निर्देशित किया कि ऐसे सभी अतिक्रमणों जो शासकीय भूमि पर बने हैं तथा उनका व्यवसायिक उपयोग कर रहे हैं, उसे चिन्हित कर सूची तैयार करें और सूची के अनुसार शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराते हुए अतिक्रमणकारियों के विरूद्ध कार्यवाही सुनिश्चित करें। उन्होंने शहर में लगे पब्लिक पोस्टर, को हटाने हेतु मुहिम चलाने के भी निर्देश दिये।
बैठक में भवन, कॉलोनी सेल, की भी जानकारी ली और भवन स्वीकृति/कम्पाउंडिंग के ऑन लाईन प्रोसेस के संबंध में विस्तारपूर्वक अधिकारियों से चर्चा की तथा सभी बी.ओ., बी.आई. को निर्देशित किया कि निर्धारित समय सीमा में ही प्रकरणों का निराकरण करें। भवन अधिकारी प्रतिदिन की रिपोर्ट प्राप्त करें एवं समय सीमा में निराकरण करायें। इसके साथ ही भवन स्वीकृति के मॉडयूल में से राजीनामा ऑप्सन को हटाने हेतु शासन से पत्राचार करने के निर्देश दिये। उन्होंने कॉलोनी सेल में लंबित प्रकरणों की जानकारी प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिये। बैठक में तीनों विभाग के विभागीय प्रमुख आदि उपस्थित रहे।