देश

शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज में माइनिंग एवं माइनिंग सर्वेइंग पाठ्यक्रम शुरू होने का मार्ग प्रशस्त, विधायक मुड़वारा श्री जायसवाल की कोशिशों को मिली कामयाबी

कटनी, यशभारत। खनिज सम्पदा संपन्न कटनी जिले में खनिज संबंधी व्यवसाय की अधिकता और माइनिंग कार्य में दक्ष और प्रशिक्षित मानव संसाधन तैयार करने शासकीय पालीटेक्निक कालेज में माइनिंग एवं माइनिंग सर्वेइंग पाठ्यक्रम प्रारंभ होने का मार्ग प्रशस्त हो गया है।

विधायक मुड़वारा संदीप जायसवालIMG 20250615 194502

के द्वारा मुख्यमंत्री और राज्य शासन स्तर पर किये गये प्रयास रंग लाए और अब राज्य शासन के तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग के उपसचिव ने पत्र जारी कर शासकीय पोलीटेकनिक महाविद्यालय कटनी में एक नवीन पाठ्यक्रम माइनिंग एवं माईन सर्वेईंग प्रारंभ किया जाना प्रस्तावित होने की जानकारी दी है। विधायक श्री जायसवाल ने बताया कि इस नवीन संकाय को शुरू करने अतिरिक्त निर्माण कार्य हेतु लोक निर्माण विभाग द्वारा प्रस्तुत विस्तृत प्राक्कलन के आधार पर विल्टअप एरिया 2918.15 वर्गमीटर हेतु राशि 5करोड़ 43 लाख 51 हजार रुपए के व्यय की अनुशंसा समिति द्वारा की गई है।शासन द्वारा इसकी स्वीकृति भी प्रदान कर दी गई है। विधायक श्री जायसवाल ने काफी अर्से से लंबित इस मांग की पूर्ति के सद्प्रयासों और कटनी जिले को इस महती सौगात के लिए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और सांसद एवं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री बीडी शर्मा के प्रति हृदय से आभार व्यक्त किया है।

शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में माइनिंग एवं माइनिंग सर्वेइंग पाठ्यक्रम शुरू करने का प्रस्ताव जिला कौशल समिति द्वारा पहले ही भेजा जा चुका था। शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय के प्राचार्य नरेन्द्र बरखेडकर ने बताया कि भवन निर्माण के बाद नवीन पाठ्यक्रम प्रारंभ किया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि अभी वर्तमान में शासकीय पालीटेक्निक महाविद्यालय में चार पाठ्यक्रम संचालित हो रहे हैं। जिनमें सिविल, इलेक्ट्रिकल, कंप्यूटर साइंस और मैकेनिकल इंजीनियरिंग का पाठ्यक्रम शामिल हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button