शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय में स्वशासी कर्मचारियों के साथ हो रहा भेदभाव
- सौंप ज्ञापन
जबलपुर, यशभारत। शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय में स्वशासी कर्मचारियों के साथ हो रहे भेदभाव के चलते संघ ने अपनी मांगों को लेकर प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा है।
जानकारी अनुसार मध्य प्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ के विभागीय अध्यक्ष विजय कुमार यादव द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि जिला शाखा अध्यक्ष रवि कांत दहायत के नेतृत्व में 4 सूत्री मांगों का ज्ञापन शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ .एके शर्मा को सौंपा गया है।
ज्ञापन में प्रमुख रूप से सभी स्वशासी कर्मचारियों की सर्विस बुक का सत्यापन कोषालय द्वारा कराया जाना एवं द्वितीय एवं तृतीय समयमान वेतनमान के एरियर का भुगतान एवं 42/ ओल्ड आई टाइप क्वार्टरों में शौचालय का निर्माण कार्य शीघ्र कराए जाने की मांग की गई है। इस दौरान रविकांत दहायत जिला शाखा अध्यक्ष, राजेंद्र चतुर्वेदी कार्यकारी अध्यक्ष, सहदेव रजक जिला शाखा प्रमुख सचिव, विजय कुमार यादव विभागीय अध्यक्ष, पवन भारती, दयाशंकर पटेल, अमित टेकाम, प्रेम नारायण ठाकुर, ताहिर खान, सेवक राम गुलानी, जनार्दन, रामू सोनी ,आकाश सिंह ठाकुर, सोनू कश्यप ,लोक सिंह परस्ते, अखिल, विनीता कोरी ,राम सुशील साहू, योगेश, संदीप, आदि बड़ी संख्या में कमज़्चारी गण उपस्थित थे।