शादी में गए मकान मालिक का घर साफ : बाइक सहित सोने-चांदी के लाखों के जेवरात ले उड़े चोर

जबलपुर, यशभारत। गोहलपुर के कुदवारी अमखेरा में शादी में गए मकान मालिक के सूने घर में चोरों ने धाबा बोलकर बाइक सहित सोने चांदी के जेवरात और नगदी पार कर, लाखों की चोरी को अंजाम देकर रफूचक्कर हो गए। पुलिस ने मामला कायम कर, आरोपियों की पतासाजी में जुटी है।
जानकारी अनुसार लक्ष्मी प्रसाद विश्वकर्मा 45 वर्ष निवासी कुदवारी अमखेरा ने पुलिस को बताया कि उसके साले रामजी विश्वकर्मा की बेटी की शादी थी । वह अपने परिवार के साथ घर में ताला लगाकर कटनी गया था । पड़ौसी ने फ ोन पर बताया कि उसके घर के मेन गेट का ताला टूटा है एवं दरवाजा अधखुला है। सूचना मिलने पर वह वापस आया एवं देखा तेा घर के अंदर सामान बिखरा पड़ा था, आलमारी का लॉक टूटा था और आलमारी में रखे सोने चांदी के जेवर सोने की 1 चैन, 3 अंगूठी, 1 नाक की लौंग, 1 मंगलसूत्र, 1 जोड़ी टाप्स, चांदी की 8 चूड़ी, एक जोड़ी बिछिया तथा कुछ नगदी रूपये गायब थे तथा दीवाल में लगी एलजी कम्पनी की एलईडी , बाउण्ड्री के अंदर खड़ी बाइक साईन क्रमांक एमपी 20 एन एन 2202 नही थी । कोई अज्ञात चोर ताला तोड़कर सोने चांदी के जेवर एवं नगदी रूपये तथा बाइक चोरी कर ले गया है।