शादी निभाने चाहिए 5 लाख : पत्नी और बच्चों को घर से धक्के मारकर निकाला
जबलपुर, यशभारत। सिहोरा में नवविवाहिता को दहेज के लिए घर से निकालकर पांच लाख की डिमांड करने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। रोते हुए थाने पहुंची पीडि़ता ने पुलिस को बताया कि शादी के कुछ माह बाद से ही पति और उसके परिजन मायके से दहेज की डिमांड कर रहे है। जिसके बाद पति ने उसे और उसके बच्चों को घर से भगा दिया है। पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार 27 वर्षीय निवासी सिहोरा ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी जनवरी 2016 को सतना निवासी प्रशांत सिंगरोल से हुयी थी। शादी में उसके पिता ने हैसियत के अनुसार कार, सोने चांदी के गहने , नगद एवं घर का सामान दिया था। शादी के लगभग 2 माह बाद से ही पति प्रशांत सिंगरोल, ससुर विजेन्द्र सिंगरोल, सास प्रेमलता सिंगरोल दहेज में मायके से 5 लाख रूपये लाने दबाव डालने लगे। उसके मना करने पर उसके साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी देते थे । लगभग 6-7 माह पहले उसके पति का ऑपरेशन हुआ था उसके पति ने बताया था कि पेट में इनफेक्शन हुआ है लेकिन उसे रिश्तेदारों से पता चला कि पति प्रशांत का किसी से झगड़ा हुआ था । जिसने चाकू मार दी है। दरमियानी रात वह अपने पति से इस बारे में बात कर रही थी कि चाकू किसने मारा तो पति गुस्से में आकर उसके साथ गाली गलौज कर मारपीट करने लगा और उसको घसीटकर घर के बाहर भगाने लगे। तब से वह मायके में ही रह रही है।