शादी निभाने चाहिए लाखों का दहेज : नवविवाहिता का प्रताडि़त कर घर से भगाया
गोरखपुर थाने में एफआईआर दर्ज, जांच जारी
जबलपुर, यशभारत। गोरखपुर थाना अंतर्गत शंकर शाह नगर रामपुर में दहेज प्रकरण का एक मामला प्रकाश में आया है। रोते हुए थाने पहुंची पीडि़ता ने बताया कि विवाह के बाद ससुराल पक्ष दहेज में लाखों रुपए की डिमांड कर रहा है। जब उसने दहेज लाने से मना किया तो प्रताडि़त कर घर से भगा दिया। पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर, मामला जांच में लिया है।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि 30 वर्षीय नवविवाहिता ने बताया कि उसका विवाह हिन्दू रीति रिवाज के साथ राजा विश्वकर्मा से हुई थी। शादी के बाद से ही पति और ससुराल पक्ष के लोग विवाह में कम दहेज मिलने का उलाहना देकर प्रताडि़त कर रहे थे, लेकिन लोकलाज के कारण वह सब सह रही थी। लेकिन जब ससुरालियों ने दहेज में लाखों रुपए लाने की मांग की तो उसने समझाया कि उसके पिता के पास दहेज देने के लिए अब और पैसे नहीं है। क्योंकि शादी में पहले ही पिता ने भरपूर दहेज देकर शादी की थी। लेकिन ससुराल पक्ष अपनी मांग पर अड़ा रहा और लगातार महिला को शारीरिक और मानसिक तौर पर प्रताडि़त करता रहा। मामले में जब ससुराल पक्ष के लोग ने युवती के साथ मारपीट की तो उसने विरोध किया। जिसके बाद ससुरालियों ने उसे घर से भगा दिया। पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई शुरु कर दी है।