शादी के 20 साल बाद पति की हैवानियत : पत्नी को इतना मारा कि हो गई बेहोश, अस्पताल से सीधे पिता के घर पहुंची
पनागर थाने का मामला, आरोपी पति मौके से फरार
जबलपुर। थाना पनागर अंतर्गत पति की हैवानियत का एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। जिसके चलते आरोपी पति ने घरेलु विवाद के चलते पीडि़ता से जमकर मारपीट कर, बेदम कर दिया। जिसके बाद घायल और डरी-सहमी पीडि़ता जैसे-तैसे अस्पताल पहुंची और वहां से पिता के घर जाकर सीधे थाने पहुंची और पति के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। पुलिस अब फरार आरोपी की तलाश में जुटी है।
पुलिस ने बताया कि श्रीमती मनीषा केवट, उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम देवरी ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि उसका विवाह संजीत केवट के साथ लगभग 20 वर्ष पहले हुआ था। जिससे उसका एक बेटा है। शादी के बाद से ही पति बुरा व्यवहार करते हुए तंग करता था। देर रात पति ने जान से मारने की धमकी देते हुए जमकर मारपीट की। जिसके बाद उसने अपना इलाज पहले पनागर अस्पताल में कराया, फि र मन्नूलाल अस्पताल में भर्ती रही और बाद में इलाज के लिए मायके किसरोद चली गयी। रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है।