जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य
शादी का कार्ड देने आए बदमाशों ने चाकू अडाकर लूट लिए 95 हजार नकदी सहित जेवर : क्षेत्र में हड़कंप पुलिस जांच में जुटी
रीवा l रीवा मे उस वक्त हड़कंप मच गया जब लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है। बताया जा रहा है कि शादी के सीजन में बदमाश कार्ड देने के बहाने घर में पहुंचे। जिसके बाद चाकू की नोक पर नाबालिग किशोरी को डरा-धमकाकर आभूषण लूट ले गए। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है वहीं इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल हैl
जानकारी अनुसार बताया जा रहा है कि लुटेरों ने पहले शादी का कार्ड देने की बात कही और घर में घुसे इसके बाद अंदर आकर स्कीम बताने लगे। इसके बाद जब किशोरी से आधार कार्ड और दस्तावेज मांगे। उसने घर की अलमारी खोली तो चाकू अड़ाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया।
पुलिस को पीड़ित केशव जायसवाल ने बताया कि बदमाश निमंत्रण देने के बहाने घर में दाखिल हुए। घर में किशोरी अकेली थी। जिससे बदमाशों को मौका मिल गया और वे घटना को अंजाम दे पाए।
घटना जिले के गढ़ थाना अंतर्गत ग्राम बांस में हुई। निमंत्रण कार्ड देने का बहाना बनाकर घर के अंदर प्रवेश किए। फिर घर में रखी 95 हजार नगदी सहित सोना चांदी के आभूषण लूटकर फरार हो गए।