जयपुर में परिचित के शादी का वादा कर एक युवती से रेप का मामला सामने आया है। शादीशुदा होने के बाद भी पिछले काफी सालों से आरोपी झूठ बोलकर दुष्कर्म करता रहा। दरिंदगी के दौरान पीड़िता एक बच्चे की मां भी बनी। चित्रकूट थाने में पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस ने बताया कि गांधी पथ वैशाली नगर निवासी 30 साल की युवती ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। मार्च 2008 में वह सी-स्कीम स्थित एक कंपनी में जॉब जाइंन की थी। कंपनी में जॉब के दौरान उसकी मुलाकात विकास वर्मा निवासी मालवीय नगर से हुई। बातचीत के दौरान आरोपी विकास ने उसे खुद के प्यार में फांस लिया। शादी करने का ऑफर देने पर पीड़िता ने हां कर दी। शादी का वादा कर आरोपी ने उसके साथ रेप किया।
शादी की कहने पर टालमटोल करने लगा। विकास के शादीशुदा होने का पता चलने पर उसने तलाक लेकर उससे शादी करने का झांसा दिया। तलाक के फ्रॉड डॉक्यूमेंट दिखाकर साल 2016 में आर्य समाज दिल्ली में उससे शादी कर ली। झूठी शादी रचाकर आरोपी विकास लगातार शारीरिक संबंध बनाए। इस दौरान पीड़िता एक बच्चे की मां भी बनी। जिसके बाद विकास के बिना तलाक झूठी शादी करने का पता चला। विरोध कर शादी करने का दबाव बनाया तो आरोपी ने मना कर दिया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।