शातिर मोबाइल चोर गिरोह के चार गुर्गे गिरफ्तार : 14 मोबाइल जप्त : ऐसे देते थे वारदातों को अंजाम…..पढ़े पूरा खुलासा
सागर l बहेरिया थाना की कर्रापुर चौकी पुलिस ने गिरोह को दबोचा है यह गिरोह हाईवे किनारे के ढाबा, होटल और कंस्ट्रक्शन कैंपों से मोबाइल चोरी करते पकड़ा है। चार आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस पूछताछ कर रही है। आरोपियों के कब्जे से चोरी के 14 मोबाइल जब्त किए गए हैं।
पुलिस के अनुसार 28 सितंबर को फरियादी पुष्पेंद्र सिंह ठाकुर निवासी ग्राम केथौरा ने थाने में शिकायत की थी। शिकायत में बताया कि 26 सितंबर को रात के समय श्री सिंह के ढाबे पर खाना खाते समय किसी अज्ञात चोर उसका मोबाइल चोरी कर ले गया है। शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया।
मुखबिर तंत्र सक्रिय किया। साइबर सेल को लगाया गया। जांच के दौरान मिले साक्ष्यों के आधार पर पुलिस बाइक क्रमांक एमपी 15 एनडी 0223 पर सवार दो संदिग्ध युवकों को पकड़ा। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम अमित पिता मनोज पटेल उम्र 25 साल और पवन पिता संतोष पटेल उम्र 24 साल दोनों निवासी कर्रापुर होना बताया। जिन्हें हिरासत में लेकर पुलिस चौकी लाया गया। जहां पूछताछ की गई। पूछताछ में आरोपियों के कब्जे से चोरी का मोबाइल और वारदात में उपयोग बाइक जब्त की गई।