मध्य प्रदेशराज्य
शातिर बाइक चोर गिरोह के 2 गुर्गे गिरफ्तार : चार महीनों में चोरी हुए 5 लाख के 8 वाहन जब्त

मंडला lकोतवाली पुलिस ने बाइक चोरी के मामले में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने पिछले तीन-चार महीनों में चोरी हुई 8 बाइकें बरामद की हैं। इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और दो नाबालिगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
कोतवाली थाना प्रभारी शफीक खान के अनुसार, रपटा घाट, महिष्मति घाट और नेहरू पार्क क्षेत्र से बाइक चोरी की शिकायतें मिल रही थीं। पुलिस ने मिली सूचनाओं के आधार पर चार संदिग्धों से पूछताछ की। इनके पास से करीब 5 लाख रुपए कीमत की बाइकें मिलीं। बरामद बाइकों में पल्सर, हीरो होंडा, डीलक्स और स्प्लेंडर प्लस शामिल हैं। पुलिस ने समीर यादव और अदित्य ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जा रहा है।







