शातिर ठगों की अजब गजब करामात : रिटायर्ड शिक्षिका को आशियाना का सपना दिखाकर ठग लिए 10 लाख रुपए
ग्वालियरl रिटायर्ड शिक्षिका ने सपने में भी नहीं सोचा होगा कि जिन लोगों को वह ठेकेदार समझकर मकान बनाने के लिए पैसा दे रही है वह दरअसल ठेकेदार नहीं बल्कि ठग हैं। यह ठग रिटायर्ड शिक्षिका को उसकी मजबूरी यानी वृद्धावस्था का झांसा देकर किसी और के मकान के फोटो दिखाते रहे और धीरे-धीरे महिला से 10 लाख रुपए झटक लिए। महिला को इब धोखाधड़ी का पता उस समय चला जब वो महल गांव स्थित अपने मकान को देखने पहुंची। वहां प्लॉट पहले की तरह खाली पड़ा हुआ था।
जब महिला ने कथित ठेकेदार सचिन भोसले और सुनील तोमर से अपने पैसे वापस मांगे तो यह लोग उसे जान से मारने की धमकी देने लगे । महिला परेशान होकर एसपी के पास पहुंची और न्याय की गुहार लगाई। शहर के कमला राजा कन्या महाविद्यालय से रिटायर्ड शिक्षिका पदमा भाटिया के साथ दो युवकों ने
मकान बनाने के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी कर दी। महिला पदमा भाटिया का आरोप है कि उसने अपने महल गांव स्थित खाली प्लॉट पर मकान बनाने के लिए सचिन भोसले और सुनील तोमर को दस लाख रुपए दिए थे। आरोपी महिला को ये युवक किसी और के बने बनाए मकान का फोटो लाकर दिखाते रहे और उनसे पैसे ऐंठते गए। महिला के मुताबिक उसने 6 लाख रुपए चेक के माध्यम से दिए हैं जबकि चार लाख रुपए नगद दिए हैं ।
महिला के मुताबिक जब उसने अपने प्लॉट पर जाकर वस्तु स्थिति को देखा तब उसे पता चला कि यह लोग उनके साथ धोखाधड़ी कर रहे हैं। इसके बाद महिला ने आरोपियों से पैसे मांगे लेकिन अब वो उल्टे महिला को जान से मारने की धमकी देते घूम रहे हैं। महिला ने एसपी से मिलकर अपनी फरियाद उन्हें सुनाई है। पुलिस अधीक्षक ने महिला को दो दिन के भीतर उचित कार्रवाई का भरोसा दिया है।