शहर में 1 घंटे इंद्रदेव क्या जमकर बरसे कि सारा शहर ही लवा लव हो गया … देखें… वीडियो…
जबलपुर, यशभारत। शहर में 1 घंटे इंद्रदेव क्या जमकर बरसे कि सारा शहर ही लवा लव हो गया । बड़े-बड़े विकास के वादे सड़कों पर पानी के साथ बहते दिख रहे है। कहां तो स्मार्ट सिटी के सपने दिखाए जा रहे थे और वास्तविकता के धरातल पर एक ही बौछार ने हंसी सपनों को सड़कों के गढ़ो में डुबकी लगवा दी । शहर में कहीं एक जगह की बात हो तो भी मान ले कि कहीं कोई कसर छूट गई होगी । पिछड़े से पिछड़ा एरिया और पोस से पोस कॉलोनी पानी में डूबी दिखी। यह सिर्फ शब्दों की बाजीगरी नहीं है वास्तविकता का धरातल तो इस पानी की धार में डूबा सा दिख रहा है।
तस्वीरें अपनी हकीकत खुद बयां कर रही है सच्चाई को आईने की जरूरत नहीं होती । शहर की जो दशा है वह तस्वीरें दिखा रही है । चाहे शहर का हृदय स्थल फुहारा छेत्र हो या पोस एरिया माने जाने वाला पचपेड़ी हो या फिर गुप्तेश्वर की कॉलोनियों
सभी जगह पानी नालियों से बाहर निकल कर सड़कों से बहता हुआ घरों में घुस रहा है। यह हाल तब है जब मानसून ने शहर में अच्छे से दस तक भी नहीं दी है। यदि यह बरसात दिन दो दिन हो जाती है तो फिर विकास के वादे पानी की कितनी गहराई में सामायेगे यह तस्वीरों को देखकर समझा जा सकता है।