जबलपुरमध्य प्रदेश

शहर में उदय चौंक एवं चिलमन चौंक बने हुए हैं अघोषित आटो स्टैंड : यातायात विभाग की मौन सहमति

 

मण्डला, यश भारत lनगर की यातायात व्यवस्था बेपटरी होती जा रही है, नगर के व्यस्ततम जगह जहां बाजार आदि होती है, और लोगों की अधिक आवाजाही होती है। वहीं आटो मनमाफिक जाते आते हैं और बीच मे ही जहां सवारी दिखीं वहीं बीच रोड़ मे आटो खड़ा कर सवारी उतारते चढ़ाते हैं, जिससे यातायात बाधित होता है ।

 

अचानक बीच मे ही खड़ा करने से एक्सीडेंट होने की संभावना बनी रहती है क्योंकि इन स्थानों मे स्कूल के बच्चों को भी जाना आना होता है।

 

सबसे बड़ी विडंबना यह है कि बिना विभागीय अनुमति के उदय चौक, चिलमन चौक, बड़ चौक मे निश्चिंत खडे हो कर सवारी भरते हैं, यह नजारा तैनात पुलिसकर्मी देखते रहते हैं। चिलमन चौक मे सिग्नल तो है किंतु अक्सर यह देखने में आता है कि खड़े आटो की बजह से सिग्नल बंद होने पर लंबी कतार वाहनों की लग जाती है। यह कतार पड़ाव जैन मंदिर तक देखने को मिलती है।

 

अगर इन को कृषि उपज मंडी पड़ाव रोड़, ज्ञान दीप स्कूल और बस स्टैंड के पास खड़ा करा दिया जाये तो यातायात बहुत हद तक सुधार सकती है, व्यस्ततम क्षेत्रों मे इनका प्रवेश वर्जित किया जाये, अन्यथा आगे चलकर बाजार मे चलना मुश्किल हो जायेगा।चिलमन चौक से कृषि उपज मंडी तक अधिकांश होलसेल की दुकाने है जो दुकानदार अपनी दुकानों के सामने बड़े वाहनों को खड़ा कर माल उतारे -चढ़ाते हैं, जिससे भी यातायात बाधित होता है क्योंकि रोड़ की चौड़ाई कम है और उसपर भी कुछ जगह डिवाइडर ले लेता है, इस दिशा मे संबंधित विभागों को विचार करने की आवश्यकता है बस स्टैंड से जो बसें निकलती हैं वे कछुआ की चाल से बिंझिया तक सवारियों के चक्कर मे चलती एक बस नही निकल पाती उसके पीछे दूरी लग जाती हैl

 

यह क्रम दिन भर चलता रहता है जिससे यातायात इस हद तक प्रभावित होता है, एम्बुलेंस जैसे वाहनों को निकलने मे परेशानी हैती है। पुलिस विभाग शहर के बाहर चालानी कार्यवाही तो करती है किन्तु इन व्यस्ततम जगह मे विभाग ध्यान क्यों नही दे रहा है यह बड़ा प्रश्न उठता है। ज़रूरत है इन अधिक भीड़भाड़ बाले क्षेत्रों मे यातायात व्यवस्थित करने की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon Join Yashbharat App
Notifications Powered By Aplu