जबलपुरमध्य प्रदेश

*शहर के सभी एन्ट्री प्वाईन्टस् को कराया जायेगा सौन्दर्यीकृत* *स्मार्ट सिटी में धीमी गति से कार्य करने वाले सभी ठेकेदारों को नोटिस जारी*

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

*स्मार्ट सिटी द्वारा*

*शहर के सभी एन्ट्री प्वाईन्टस् को कराया जायेगा सौन्दर्यीकृत*

*स्मार्ट सिटी में धीमी गति से कार्य करने वाले सभी ठेकेदारों को नोटिस जारी*

*अमखेरा रोड़ का निर्माण मार्च 2022 तक पूर्ण करने ठेकेदार को हिदायत*

*स्मार्ट सिटी के सभी कार्यो को प्रोफेशनल तरीके से पूर्ण करने कलेक्टर ने ठेकेदारों को दिये कड़े निर्देश*

*शहर में स्ट्रीट लाईट लगाने के कार्यो में भी तेजी लाएॅं – कलेक्टर*

*स्मार्ट सिटी के कार्यो की समीक्षा के दौरान कलेक्टर एवं चेयरमेन कर्मवीर शर्मा ने अधिकारियों एवं ठेकेदारों को दिये उपरोक्त कड़े निर्देश*

*’शहर हित की अन्य स्वीकृत परियोजनाओं को भी समय सीमा में पूर्ण कराने निर्देश’*

जबलपुर। स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा शहर में अनेकों जनोपयोगी विकास के कार्य कराये जा रहे हैं, जिसके अंतर्गत स्मार्ट रोड़ों का निर्माण, फुटपाथ का निर्माण, मल्टी स्पोर्टस् का निर्माण, ओपन थियेटर का निर्माण, एन.एम.टी. के साथ-साथ अन्य परियोजनाओं के कार्य किये जा रहे हैं, जिसकी समीक्षा आज स्मार्ट सिटी कार्यालय में कलेक्टर एवं स्मार्ट सिटी के चेयरमेन कर्मवीर शर्मा ने स्मार्ट सिटी के सभी बड़ी परियोजनाओं तथा अद्योसंरचना एवं विकास कार्यो की समीक्षा की। समीक्षा बैठक में निगमायुक्त एवं कार्यपालिक निदेशक संदीप जी.आर., स्मार्ट सिटी के सी.ई.ओ. श्रीमती निधि सिंह राजपूत, सहायक आयुक्त संभव अयाची, कार्यपालन यंत्री नीवन लोनारे, शिवेन्द्र सिंह, बाहुवली जैन, के साथ-साथ स्मार्ट सिटी के सभी तकनीकी अधिकारी एवं ठेकेदार, कंसल्टेंट उपस्थित रहे। बैठक में कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने पाॅवर प्वाइंट प्रजेन्टेशन के माध्यम से प्रगति की जानकारी ली। इस दौरान कलेक्टर श्री शर्मा ने निर्देशित किया कि शहर के सभी एन्ट्री प्वाइंटस को सुन्दर तरीके से विकसित किया जाये, ताकि बाहर से शहर के अंदर आने जाने वाले लोगों पर उसका प्रभाव हो सके और वातावरण स्वच्छ दिखाई दे सके। इसके लिए उन्होंने सभी एन्ट्री प्वाइंटस् को सुन्दर बनाने के निर्देश दिये। बैठक में स्मार्ट सिटी के अंतर्गत निर्माणाधीन सभी सड़कों के निर्माण की भी प्रगति की जानकारी, इस दौरान उन्होंने देखा की अधारताल से बिरसामुंडा तक सड़क निर्माण का कार्य धीमी गति से हो रहा है, जिसके कारण वहाॅं के ठेकेदार को नोटिस जारी करने के निर्देश देते हुए यह भी निर्देशित किया गया कि 2 किलो मीटर की रोड़ का निर्माण इस माह के अंत तक हर हाॅल में पूर्ण किया जाये।
इसी प्रकार अमखेरा रोड़ की भी समीक्षा की गयी और निर्माण कार्यो पर संतोषजनक प्रगति होने पर मार्च 2022 तक रोड़ निर्माण का कार्य पूर्ण करने के निर्देश देते हुए इस मार्ग पर उतम विद्युत व्यवस्था करने के भी निर्देश दिये। स्मार्ट रोड़ के निर्माण कार्यो की समीक्षा के उपरांत भटौली विसर्जन स्थित ओपन थियेटर निर्माण की जानकारी ली जिसपर संतोषजनक स्थिति न होने पर मेसर्स बसुन्धरा कंस्ट्रक्शन के ठेकेदार को नोटिस जारी करने के निर्देश दिये और समय सीमा में कार्य पूर्ण करने के भी हिदायत दी।
बैठक में उन्होंने फ्लाई ओव्हर के नीचे एवं किनारे स्मार्ट सिटी द्वारा बनाए जा रहे फुटपाथ के निर्माण में भी अन्य विभागों से समन्वय बनाकर तेजी लाने के निर्देश दिये। कलेक्टर श्री शर्मा ने भारत सरकार के निर्देशानुसार स्मार्ट सिटी द्वारा संचालित अन्य कार्यो की सराहना की और जिसप्रकार से पिछले महिने सभी चैलेंजेज को उत्तम ढंग से कराया गया है, उसी प्रकार आगे भी बेहतर कार्य करने की शुभकामनाएॅं दी। कलेक्टर ने सराहना करते हुए कहा कि स्मार्ट सिटी द्वारा चयनित आॅंगनबाड़ी केन्द्रों, बाल वेक्शीनेशन सेन्टर, आदि का उल्लेख किया और आगे भी इसी प्रकार से कार्य करने के निर्देश दिये।
बैठक के अंत में कलेक्टर श्री शर्मा ने सभी ठेकेदारों एवं कंसल्टेंट को हिदायत देते हुए कहा कि जिन जिन स्थानों पर स्मार्ट सिटी के अंतर्गत निर्माण के कार्य हो रहे हैं वहाॅं पर सभी ठेकेदार कंसल्टेंट सुरक्षा मापदण्डों के अनुरूप बेरीकेटिंग के साथ अन्य सुरक्षा के उपायों को प्रदर्शित करते हुए कार्य करें। विशेष कर उन्होंने कहा कि निर्माण स्थलों पर दिन में तीन बार पानी का छिड़काव कराएॅं जिससे धूल मिट्टी का हवा में फैलाव न हो सके और वातावरण स्वच्छ रह सके। सुरक्षा एवं सिचाई के कार्यो में लापरवाही न बरतने की हिदायत भी कलेक्टर द्वारा दी गयी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button