शहपुरा में भीषण सड़क हादसा : आयशर में फंसे वाहन चालक की मौत, राहगीरों ने स्टेरिंग काटकर निकाला शव

जबलपुर, यशभारत। शहपुरा के रेलवे ब्रिज रोड में हुए भीषण सड़क हादसे में आयशर चालक की दर्दनाक मौत हो गयी। राहीगरों ने क्षतिग्र्रस्त आयशर वाहन के अंदर बुरी तरह फंसे लहूलुहान शव को बमुश्किल, स्टेरिंग काटकर निकाला। प्रारंभिक जांच में पता चला कि आयशर और अज्ञात वाहन की सीधी भिडंत के बाद युवक की मौत हो गयी तो वहीं अज्ञात वाहन मौके से फरार हो गया। पुलिस मामले की बारीकी से जांच कर रही है।
जानकारी अनुसार पुलिस को मनोज रैकवार 37 वर्ष निवासी शहपुरा ने बताया कि वह ड्रायवरी करता है। उसने देखा कि ग्राम पोड़ी रोड रेल्वे ब्रिज शहपुरा में आईसर कम्पनी का ट्रक क्रमांक एमपी 13 जीबी 4102 दुर्घटनाग्रस्त खड़ा था और चालक बुरी तरह फंसा था। जिसे राहगीरों की मदद से से निकाला गया। ड्रायविंग लायसेंस से मृतक का नाम महेश यादव 49 वर्ष निवासी भवानी नगर सांवेर रोड इंदौर पता चला है।