शहपुरा में दो पक्षों में चलीं तलवार, डंडे : 3 घायल, एफआईआर दर्ज

जबलपुर, यशभारत। थाना शहपुरा के न्यू ड्रीम रेस्टोरेंट भिटौनी में दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। गाली गलौच से शुरु हुए विवाद में आरोपियों ने तलवार और डंडे भांजकर एक-दूसरे को घायल कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों की रिपार्ट दर्ज कर, छानबीन शुरु कर दी है।
जानकारी अनुसार मारपीट में घायल राजेन्द्र यादव को उपचार हेतु शासकीय अस्पताल लाये जाने की सूचना पर पहुंची पुलिस को राजेन्द्र यादव उम्र 27 वर्ष निवासी चौधरी मोहल्ला पाटन ने बताया कि अपने साथी नितिन यादव एवं नितिन यादव के 2 अन्य साथियों के साथ न्यू ड्रीम रेस्टोरेंट भिटौनी गया था, रेस्टोरेट मालिक अरविंद जैन से उसका पूर्व से विवाद चल रहा है, पुराने विवाद पर अरविंद जैन उसके साथ गालीगलौज करने लगा उसने गालीगलोज करने से मना किया तो अरविंद ने मारपीट कर सिर में चोट पहुंचा दी तभी वहॉ अरविंद जैन के लड़के अर्पित जैन एवं अखिलेश जैन आ गए। दोनों ने उसके एवं साथी नितिन यादव के साथ डण्डे से मारपीट कर चोटें पहुंचा दी । वहीं अरविंद कुमार जैन उम्र 51 वर्ष निवासी बीपीसीएल डिपो शहपुरा ने पुलिस को बताया कि वह घर के निचले हिस्से में न्यू ड्रीम रेस्टोरेंट के नाम से चाय नाश्ता की दुकान चलाता है। जब वह अपनी दुकान पर था, तभी राजेन्द्र यादव अपने 3 साथियों के साथ उसकी दुकान पर आया, चारों उसके साथ गालीगलौज करने लगे, उसने गालीगलौज करने से मना किया तो राजेन्द्र यादव ने तलवार जैसी किसी चीज से हमला कर सिर में चोट पहुंचा दी। पुलिस ने दोनों पक्षों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।