जबलपुरमध्य प्रदेश
शहपुरा में टैक्टर की ट्राली ले उड़ा चोर : किसान को लगाई 1 लाख की चपत
जबलपुर, यशभारत। थाना शहपुरा में एक शातिर चोर किसान के मकान के पीछे खड़ी करीब 1 लाख रुपए कीमत की ट्राली लेकर फरार हो गया। सुबह जब किसान उठा तो ट्राली गायब थी। यहां-वहां बहुत तलाश की लेकिन कहीं भी पता नहीं चला। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर, आरोपी की तलाश में जुटी है।
जानकारी अनुसार पुष्पेन्द्र सिंह राजपूत उम्र 31 वर्ष निवासी खमखिरिया ने पुलिस को बताया कि रात 10 बजे टैक्टर से ट्राली अलग कर ट्राली को घर के पीछे एवं टैक्टर को घर के सामने खड़ा कर दिया था । सुबह देखा तो घर के पीछे खड़ी टैक्टर की ट्राली गायब थी। कोई शातिर चोर टैक्टर की ट्राली कीमती 1 लाख 15 हजार रूपये की चुराकर फरार हो गया। पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।