जबलपुरमध्य प्रदेश
शहपुरा में जुआरियों पर बड़ी कार्रवाई : 8 बाइक, एक कार, 10 हजार नगद,चार मोबाइल फोन जब्त, आधा दर्जन आरोपियों को दबोचा
जबलपुर, यशभारत। शहपुरा के बिजना घाट के पास लगे जुआ फ ड़ पर शहपुरा पुलिस ने छापा मारते हुए करीब आधा दर्जन जुआडिय़ों को दबोच लिया। आरोपियों के कब्जे से 8 बाइक, एक अल्टो कार, 10 हजार रुपए नगद एवं चार मोबाइल फ ोन जब्त किए गए हैं।
पुलिस ने बताया कि सूचना मिली थी कि ग्राम बिजना घाट के पास कुछ लोग ताश के पत्तों पर रुपए हार जीत का दाव लगाते हुए जुआ खेल रहे हैं। मुखबिर की सूचना पर तत्काल पुलिस की टीम ने घेराबंदी करते हुए जुआपड़ पर दबिश दी। पुलिस को देखकर फ ड़ में भगदड़ मच गई। पुलिस ने जुआ खेलते हुए मौके से नितिन पांडे, राघवेंद्र सिंह, शेख अमित, किशन सोनी, राकेश कुमार एवं कल्लू गौतम को दबोच लिया। आरोपियों के कब्जे से 10 हजार 110 नगद, एक कार, आठ मोटरसाइकिल एवं चार मोबाइल फ ोन जब्त किए हैं।