शहपुरा में एनसीसी कैडर बाइक सवार युवक हाइवा में घुसा : मौत
कैंप अटेंड करने आ रहा था जबलपुर, हादसे से क्षेत्र में पसरा मातम
जबलपुर, यशभारत। शहपुरा से आज अलसुबह करीब 5 बजे एक बाइक सवार एनसीसी कैडर युवक जबलपुर कैंप अडेंट करने आ रहा था, तभी अमन ढाबा के पास एक हाइवा पंचर हालत में रॉग साइड खड़ा था, तेज र$फ्तार युवक सीधे हाइवा में घुस गया। हादसे में युवक का माथा फट गया । जिसे राहगीरों और ढाबा संचालकों ने जैसे-तैसे एम्बुलेंस में डालकर अस्पताल में भर्ती करवाया, लेकिन चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। वहीं, सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने हाइवा को जब्त कर, चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर, जांच में लिया है। वहीं, इस घटना के बाद क्षेत्र में मातम पसर गया है।
शहपुरा जांच अधिकारी राम सेवक ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि शहपुरा से याम्हा बाइक से आर्यन पाटकर पिता रामेश्वर पाटकर जबलपुर एनसीसी कैंप अटेंड करने जा रहा था, तभी शहपुरा हाइवे में अमन ढाबा के पास खड़े हाइवा से टकरा गया। जिसकी मौत हो गयी।
मामा के यहां आया था घूमने
पुलिस ने बताया कि आर्यन बरेला निवासी है और शहपुरा में मामा उत्तम पाटकर के यहां पंद्रह दिन पहले घूमने आया था। आज सुबह जबलपुर में कैेंप होने के कारण यहां से निकला था।
पंचर हो गया था हाइवा
जांच अधिकारी ने बताया कि अमन ढाबा के पास हाइवा पंचर हो गया था। जिसे चालक ने रॉग साइड में खड़ा कर रखा था। इतना ही नहीं पंचर हाइवा के आसपास कोई सान्केतिक चिन्ह जैसे झंड़ी, पत्थर आदि नहीं रखे थे। जिससे राहगीरों को खड़े हाइवा का पता चल सके। आरोपी चालक को दबोच लिया गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर, मामला जांच में लिया है।