शहपुरा घंसौर समिति प्रबंधक-कंप्यूटर ऑपरेटर का कारनामाः बचैलियों के नाम कर दिया गेहूं-चना खरदी का रजिस्ट्रेशन,
एसडीएम-तहसीलदार के निरीक्षण से खुली पोल, दर्ज होगी एफआईआर
जबलपुर, यशभारत। रबी उपार्जन वर्ष 2022-23 के लिये वर्तमान में किसानों द्वारा सेवा सहकारी समितियो के माध्यम से गेंहू, चना समर्थन मूल्य में विक्रय हेतु पंजीयन कराया गया है। अनुविभागीय राजस्व अधिकारी अनुराग सिंह शहपुरा द्वारा बताया गया कि घुंसौर समिति सेवा सहकारी समिति में कुछ किसानों द्वारा फर्जी पंजीयन कराये जाने की जानकारी प्राप्त हुई थी। जिसमें प्रथम दृष्टया सेवा सहकारी समिति घुंसौर में अत्यधिक गड़बडी सामने आई है। उनके नेतृत्व में तहसीलदार विंकी सिंहमारे, हल्का पटवारी नारायण सिंह ठाकुर एवं तहसील आपरेटर सन्तोष विश्वकर्मा के सक्रियता से जांच की गई जिसमें घुंसौर समिति की बड़ी अनियमितता सामने आई है। जिसमें समिति प्रबंधक मुन्नालाल साहू, आपरेटर अमित पिता नारायण ने ग्राम पौडी के कृषक सुभाष पटैल के नाम पर ग्राम कुलोन एवं कुशली के 185 कृषकों की कुल 133 हेक्टे., कृषक अशोक के नाम पर ग्राम गुदरई, खिरकाखेडा, इमलिया, के 49 कृषकों की 27 हेक्टे., ग्राम पौडी के ही निवासी व्यक्ति राम के नाम पर भी ग्राम रमखिरिया, पौडी, तिन्हेटा के कुल 124 कृषकों की 110 हेक्टे. भूमि का पंजीयन करा लिया गया है। इस प्रकार कुल 674 एकड़ रकबे पर फर्जी पंजीयन प्रथम दृष्टया पाया गया है। जांच में और भी फर्जी पंजीयन पाये जाने की संभावना है। अतः प्रकरण में जांच की जा रही है। सेवा सहकारी समिति घुंसौर में अनुविभागीय अधिकारी के जांच के दौरान समिति प्रबंधक मुन्ना लाल सोसायटी में सूचना उपरान्त अनुपस्थित रहे। सोसायटी में जांच में कृषकों के पंजीयन फार्म भी नही पाये गये जिससे समिति प्रबंधक एवं आपरेटर की अनियमितता सामने आई है। समिति प्रबंधक को नोटिस जारी कर दस्तावेजों सहित उपस्थित होने नोटिस जारी किया गया है। प्रकरण में जांच उपरान्त गलत तरीके से पंजीयन कराने वाले व्यक्तियों एवं सेवा सहकारी समिति घुंसौर के कर्मचारियों के विरूद्व एफआईआर दर्ज करवाने की कार्यवाही की जायेगी।