शराब फैक्ट्री पर छापा : भरतीपुर में मकान में उतारी जा रही थी कच्ची शराब
ओमती पुलिस की कार्रवाई, 60 लीटर शराब सहित गैस टंकी, चूल्हा व अन्य सामान जब्त
जबलपुर। ओमती थाना अंतर्गत एक मकान में कच्ची शराब उतारी जा रही थी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आज छापामार कार्रवाई कर आरोपी को रंगे हाथों दबोच लिया। जिसके घर से पुलिस ने 60 लीटर कच्ची शराब जब्त की। इसके साथ ही ६० लीटर लाहन नष्ट किया गया तो वहीं गैस टंकी, चूल्हा आदि जब्त किया गया।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि ओमती थाना अंतर्गत शिवपार्वती मंदिर के पास भरतीपुर में एक मकान में कच्ची शराब बड़ी मात्रा में उतारी जा रही है। जिसके बाद पुलिस ने गठित टीम ने रोहित पिता दयाराम सोनकर के घर दबिश देकर 60 लीटर कच्ची शराब जब्त की। इसके साथ ही आरोपी के घर से 60 लीटर लाहन नष्ट किया गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी बड़ी ही चतुराई के साथ मकान में ही कच्ची शराब बनाने की फैक्ट्री लगाए थे। मकान से पुलिस ने शराब उतारने की सामंंग्री जब्त कर, आरोपी को दबोच लिया।