कटनीजबलपुरमध्य प्रदेश

शराब पीकर ट्रक चलाना महंगा पड़ा, पुलिस ने दर्ज किया मामला :  न्यायालय ने किया 15 हजार रुपये का जुर्माना

कटनी। शराब पीकर ट्रक लहराते हुए चलाने पर यातायात हाईवे सुरक्षा चौकी जुहला बायपास द्वारा ट्रक चालक के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध करते हुए 15 हजार रुपए का जुर्माना किया गया है। पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन द्वारा लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए वाहन चैंकिग हेतु आदेशित किया गया था।

 

आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया, नगर पुलिस अधीक्षक ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन में यातायात हाईवे सुरक्षा चौकी जुहला बायपास कटनी के पास वाहन चैकिग की जा रही थी। इस दौरान 22 अप्रैल को के ट्रक क्रमांक सीजी 04 एच डब्ल्यू 9551 का चालक वाहन को कटनी की ओर से बडवारा तरफ जा रहा था। जो फारेस्ट नाका के आगे लहराते हुए खतरनाक तरीके से वाहन चला रहा था। जिसको स्टाफ की मदद से वाहन को रोका गया। पकड़ने पर उसने अपना नाम अमन बैगा निवासी रायपुर बताया। ट्रक चालक मदहोश अवस्था में ट्रक चला रहा था। चालक शराब के नशे में है तथा शराब की बदबू आ रही थी। जिसका शासकीय अस्तपाल से मुलाहजा कराया गया।

 

डॉक्टर की रिपोर्ट में चालक अत्यधिक मात्रा में शराब का सेवन किये हुए था। जिस पर चालक के विरुद्ध धारा 184, 185 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत इस्तगासा तैयार किया गया। जो मान्यनीय न्यायालय द्वारा अभियुक्त पर 15 हजार रुपए का जुर्माना किया। यदि चालक को मौके पर नहीं पकड़ा जाता तो निश्चित ही चालक अपने वाहन से कोई गंभीर घटना को अंजाम दे सकता था। कार्यवाही में एएसआई राजेश कोरी, प्रधान आरक्षक घनेश्वर तिवारी, आरक्षक अंकित आर्मी, इमन दास, दीपक कुमार चक्रवती की भूमिका रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button