शराब पार्टी कर दोस्तों ने ही घोंप दिया दोस्त के सिर में चाकू : एक आरोपी को पुलिस ने दबोचा, एक फरार
पीडि़त निजी अस्पताल में भर्ती, जाचं जारी
जबलपुर, यशभारत। पनागर के गल्ला मंड़ी में तीन दोस्तों ने जमकर शराब पार्टी की और फिर आपस में ऐसे उलझे की दो दोस्तों ने मिलकर अपने दोस्त के सिर और हाथ पर चाकू घोंप दिया और मौके से फरार हो गए। पीडि़त वहीं जख्मी हालत में पड़ा रहा। जिसके बाद आसपास के लोगों ने जैसे-तैसे पीडि़त को एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां उसका इलाज जारी है। वहीं, मामला दर्ज होते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर, एक आरोपी को दबोच लिया। वहीं दूसरा आरोपी अभी भी फरार है। पुलिस सरगर्मी से उसकी तलाश करने में जुटी है।
जानकारी अनुसार पनागर थाना प्रभारी आके सोनी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि लालू उपाध्याय अपने दोस्त धमेन्द्र गड़ारी और वासू केशरवानी के साथ गल्ला मंडी में शराब पार्टी कर रहा था। इसी बीच तीनों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया और शराब के नशे में धुत्त धमेन्द्र गड़ारी ने वासू के साथ मिलकर लालू के सिर में चाकू घोंप दिया और हाथ में भी चोट पहुंचा दी। पुलिस ने एक को गिरफ्तार कर लिया है। दूसरे की तलाश जारी है।