शराब दुकान पर पियक्कड़ों की भीड़ और सामने पुलिस का पहरा…दशहरा चल समारोह में ये कैसे इंतजाम। प्रशासन के हाथ से फिसले जुलूस के सारे इंतजाम

कटनी। दशहरा चल समारोह के दौरान सुभाष चौक पर दिलचस्प नजारा देखने मिला। यहां स्थित शराब दुकान पर पियक्कड़ों की जमकर भीड़ थी, और दुकान के ठीक सामने पुलिस पहरा दे रही थी। पुलिस के जवान सुभाष चौक में ड्यूटी पर मुस्तैद थे, लेकिन वे किस व्यवस्था को संभाल रहे थे, यह किसी को नही पता। आलम यह था कि बड़ी संख्या में शराब के शौकीन लोग बेखौफ और बेहिचक बोतल खरीदकर साइड से लगे जयदयाल मार्ग पर जाते और शराब पीकर वापस जुलूस में शामिल हो जाते। इन्हे रोकने वाला कोई नहीं। खुलेआम जुलूस के चलते बीच चौराहे यह सब चलता रहा लेकिन शायद दुकान बंद कराने की हिमाकत कोई नही कर पा रहा था। शायद शांति समिति के निर्णयों में दशहरा चल समारोह के दौरान सुभाष चौक की शराब दुकान बंद रखने का निर्णय शामिल नहीं था। पिछले वर्षों में बीच चौराहे की इस दुकान को बंद रखा जाता था, लेकिन इस बार सबकुछ खुल्लम खुल्ला चल रहा है। जुलूस में जो बदइंतजामी दिखलाई पड़ रही है उसका काफी कुछ कारण यह भी था। पुलिस और प्रशासन के हाथ से इस बार जुलूस का समूचा नियंत्रण फिसल गया।


