जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य

शराब दुकानों पर लगेंगे ताले, मोहन यादव ने किया बड़ा ऐलान

शराब दुकानों पर लगेंगे ताले, मोहन यादव ने किया बड़ा ऐलान

भोपाल: सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने मध्य प्रदेश में धार्मिक स्थलों पर शराबबंदी की बात कही थी, जिसका औपचारिक ऐलान आज मुख्यमंत्री ने कर दिया है, उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के 11 जिलों में आने वाले 17 धार्मिक स्थलों पर शराबबंदी पूर्ण रूप से लागू की जाएगी, यहां की सभी शराब दुकानों को बंद किया जाएगा. ऐसे में अब इन धार्मिक नगरों में शराब की सभी दुकानों पर ताले लग जाएंगे. सीएम मोहन यादव यह ऐलान नरसिंहपुर जिले में किया है.

 

सीएम मोहन यादव ने नरसिंहपुर जिले में आज प्रदेश के 17 धार्मिक नगरों में शराबबंदी का ऐलान कर दिया है. हालांकि उन्होंने इस बात की जानकारी पहले दी थी. लेकिन अब मध्य प्रदेश सरकार की तरफ से इसकी तैयारियां कर ली गई हैं. माना जा रहा है कि जिन जिलों के शहरों में यह शराबबंदी होनी है वहां के प्रशासन को सरकार की तरफ से आदेश भेजा जाएगा और यहां की लाइसेंसी शराब दुकानों को बंद करा दिया जाएगा.

एमपी की 17 जगहों पर होगी शराबबंदी

उज्जैन (महाकालेश्वर मंदिर)

अमरकंटक (नर्मदा उद्गम स्थल, नर्मदा मंदिर)

महेश्वर (पर्यटन नगरी, नर्मदा किनारे कई प्राचीन मंदिर)

ओंकारेश्वर (12 ज्योर्तिलिंगों में से एक भगवान ममलेश्वर का मंदिर)

ओरछा (भगवान रामराजा सरकार की नगरी)

मंडला (नर्मदा के प्रसिद्ध घाट, भक्तों की भीड़ लगती है.)

मुलताई ( प्रसिद्ध धार्मिक ताप्ती नदी का उद्गम स्थल)

जबलपुर (नर्मदा के किनारे बसा शहर, भेड़ाघाट)

दतिया (प्रसिद्ध पीतांबरा माई का मंदिर)

नलखेड़ा (मां बगुलामुखी माता का प्रसिद्ध मंदिर)

चित्रकूट (धार्मिक नगरी, भगवान राम ने वनवास का समय यहा बिताया था.)

सलकनपुर (प्रसिद्ध देवी मंदिर)

मैहर (मां शारदा का प्रसिद्ध मंदिर)

मंदसौर ( भगवान पशुपतिनाथ का प्रसिद्ध मंदिर)

बरमान घाट और मंडेलश्वर ( दोनों ही मां नर्मदा के प्रसिद्ध घाट हैं.)

पन्ना (जुगलकिशोर भगवान का प्राचीन मंदिर)

सांची को भी इसमे शामिल किया जा सकता है, क्योंकि यह बेहद प्राचीन जगह है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button