शराब तस्कर के हौसले देख रह गयी पुलिस दंग : सिर में शराब से भरी बोरी रखकर ग्राहकों को खुलेआम बेंच रहा था शराब

जबलपुर, यशभारत। थाना केण्ट में पुलिस को सूचना मिली कि एक तस्कर शराब बेंच रहा है। तस्दीक कर जब पुलिस ने दबिश दी तो पता चला कि युवक आलू भटा जैसे खुलेआम शराब से भरी बोरी सिर में रखकर, ग्राहकों को अवैध शराब बेंच रहा है। जिसके बाद कुछ देर पुलिस आरोपी युवक को ही देखती रही। जिसके चेहरे पर सिकन तक नहीं थी। पुलिस ने आरोपी से जब पूछताछ की तो पता चला कि यह उसका रोज का काम है। जिसके बाद पुलिस ने करीब तीन सौ पाव देशी शराब जब्त की है।
पुलिस ने बताया कि सूचना मिली कि एक युवक मुर्गी मैदान में शराब रखे खड़ा है, जब पुलिस ने दबिश दी तो युवक प्लास्टिक की बोरी अपने सिर में एवं पास में जमीन पर दूसरी बोरी रखे हुये दिखा। जिसके बाद पुलिस ने रौनक भोरेल 26 वर्ष निवासी गोरखपुर को दबोच लिया। तलाशी लेने पर 300 पाव देशी शराब कीमती लगभग 15 हजार रूपये की रखी मिली जिसे जप्त करते हुये कार्यंवाही की गई।