शराब ठेके की दूसरे चरण की टेंडर प्रक्रिया पूरी:ठेकेदारों ने नहीं दिखाई दिलचस्पी, शेष 24 समूहों में आए सिर्फ 4 समूह के टेंडर 45 करोड़ में दिए

जबलपुर, यशभारत। नई शराब नीति के तहत जबलपुर जिले की शराब दुकानों का आवंटन किया जा रहा है। जिसमें मंगलवार को आबकारी विभाग ने दूसरे चरण की टेंडर प्रक्रिया देर शाम पूरी की। जिसमें बुलाए गए 24 समूह के टेंडर में महज चार समूहों की दुकानों के लिए ही टेंडर आए। जिन्हें 45 करोड़ 45 लाख 84 हजार में दिया गया। आबकारी विभाग के सहायक आयुक्त रविंद्र माणिकपुरी के मुताबिक ठेकेदारों को आधार ताल, सिहोरा, कुंडम और बघराजी की शराब दुकानों को ठेके पर दिया गया है।
गौरतलब जबलपुर जिले की शराब दुकानों को 45 ग्रुपों में बांटा गया है। जिसमें पहले चरण की टेंडर प्रक्रिया में 45 में से 21 समूहों की दुकानों को 303 करोड़ में टेंडर दिया गया था। वहीं शेष टेंडर को द्वितीय चरण में दोबारा निकाला गया। जिसमें 24 समूहों के टेंडर बुलाए गए थे। दिए गए चार समूह के टेंडर में पिछले वर्ष के मुताबिक लगभग 1 करोड़ अतिरिक्त राजस्व प्राप्त होगा।