कटनीजबलपुरमध्य प्रदेश

शराब ठेकेदार के गुर्गों ने युवक को पीटा, रूपए को लेकर हुआ विवाद 

 

कटनी/उमरियापान, यशभारत। उमरियापान की अंग्रेजी दुकान शराब में एक ग्राहक के साथ कर्मचारियों द्वारा बेरहमी से मारपीट किए जाने से युवक का पैर फैक्चर होने का मामला सामने आया है। शराब पीने वाले लोगों का कहना कि उमरियापान की अंग्रेजी हो या देशी शराब दुकान हो दोनों दुकानों के कर्मचारी और उनके गुर्गों के हौसलें इतने बुलंद है कि आए दिन किसी न किसी के साथ मारपीट करना और गुंडागर्दी दिखाना मानो अपनी शान समझते हों। जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह 12 बजे उमरियापान के बरतारे मोहल्ला निवासी अर्जुन ठाकुर दुकान में शराब खरीदने पहुंचा था और पैसे वापस करने न करने की बात को लेकर बेरहमी से मारा पीटा दिया गया। घटना के दौरान आसपास खड़े लोगों ने बताया कि 30 वर्षीय अर्जुन ठाकुर दुकान में शराब खरीदने पहुंचा था और 200 रुपये का नोट दिया था। कर्मचारी 70 रुपये काटकर 130 रुपये वापस करना था लेकिन मात्र 30 रूपये वापस किए और कहना लगा की 130 रुपये वापस किया हूं। इसी बात को लेकर अर्जुन ठाकुर की दुकान के कर्मचारियों से बहस होने लगी तो कर्मचारियों ने गुंडागर्दी दिखाते हुए दुकान के अंदर खींचकर ले गए और डंडे रॉड से जमकर मारपीट की, जिससे युवक का पैर फैक्चर हो गया। बवाल होता देख तत्काल मौके पर पुलिस पहुंची और युवक को उपचार के लिए शासकीय अस्पताल में भर्ती करवाया। प्राथमिक उपचार के बाद युवक को जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया। जहां युवक का उपचार जारी है।

पुलिस ने दर्ज किया काउंटर मामला

उमरियापान पुलिस ने इस मामले में काउंटर मामला दर्ज किया है। अर्जुन गौड पिता बलबीर सिंह गौड उम्र 34 वर्ष निवासी उमरियापान की रिपोर्ट पर शराब दुकान में काम करने वाले दो लोगों पर धारा धारा 294, 323, 506, 34 के तहत मामला दर्ज किया है। इसी तरह आशीष पिता बंसत लाल जायसवाल उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम पथरा तहसील मेजा पोस्ट पथरा बाया करछना थाना कौराव प्रयागराज की रिपोर्ट पर अर्जुन सिंह निवासी उमरियापान के विरूद्ध धारा धारा 294, 506 के तहत मामला दर्ज किया है।

Related Articles

Back to top button