
बालाघाट । बच्चे के लिए पिता का साथ होना ही उसकी ताकत होती है। लेकिन एक मासूम के लिए उसके पिता ही निर्दयी हो गए। जहां एक पिता ने 8 महिने पहले एक बच्चे को बिहार में बेच दिया तो दूसरे डेढ़ साल के बच्चे की इतनी निर्ममता से पिटाई की है कि मासूम को अस्पताल में गंभीर हालत में भर्ती करना पड़ा। इस मामले मे चाईल्ड लाईन की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पिता के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी अनुसार ग्रामीण थाना नवेगांव के ग्राम कटंगी से दिल को झकझोरने वाला मामला प्रकाश में आया है। जहां पर एक निर्दयी पिता तुलसीदास वासनिक ने अपने डेढ़ साल के मासूम को बड़े ही निर्दयता से मारा। जिससे मासूम बच्चे को गंभीर हालत मे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय मे भर्ती किया गया। हालांकि तुलसीदास का कहना है कि उसने अधिक नशे होने के चलते बच्चे की पिटाई की थी। वहीं मासूम की मां का पहले की देहांत हो चुका है। इस मामले में बाल कल्याण समिति अध्यक्ष अनिता खरे ने बताया कि पिता द्वारा मासुम बच्चे के साथ निर्मता पूर्वक मारपीट किए जाने की बात सामने आई है। जिसे चाईल्ड लाईन ने तत्काल संज्ञान में लेकर पिता के खिलाफ पुलिस में अपराध दर्ज कराया।