जबलपुरमध्य प्रदेश
शराबी साले को समझाईश देना जीजा को पड़ गया भारी : ईंट से हमला कर फोड़ दिया सिर

जबलपुर, यशभारत। हनुमानताल के प्रेमसागर में शराब पीकर आए साले को समझाइश देना जीजा को महंगा पड़ गया। आगबबूला साले ने आंव देखा ना तांव और जीजा से जमकर गालीगलौच कर दी। जब जीजा ने विरोध किया तो साले ने ईंट से हमला कर, सिर फोड़ दिया और मौके से फरार हो गया। पुलिस ने पीडि़त जीजा की शिकायत पर, साले के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार आकाश वंशकार 25 वर्ष निवासी झंण्डा चौक प्रेमसागर ने पुलिस को बताया कि उसका साला पवन वंशकार आया जो शराब पीकर गाली गलोज कर रहा था , उसने गालियां देने से मना किया। इसी बात को लेकर पवन वंशकार उसके साथ गाली गलौज करते हुये हाथ मुक्कों से मारपीट करने लगा । जब उसने विरोध किया तो ईंट से हमलाकर सिर फोड़ दिया। उसकी पत्नी बबीता ने बीच बचाव किया तो पवन जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गया।