मध्य प्रदेश

व्रतधारियों के पारणा जुलूस के साथ जैन समाज के पर्वराज पर्यूषण का समापन

कटनी। पर्वराज पुयुर्षण पर्व की समापन बेला में प्रातः आर्यिका रत्न श्री  प.पू.आर्यिका रत्न श्री 105 भावनामति माता जी एवं आर्यिका संघ के साथ 10 दिवसीय उपवास करने वाले श्रद्धालुओं का पाढ़ना जुलूस जैन बोर्डिग हाउस से प्रारंभ होकर सुभाष चौक, जयदयाल रोड़,मेन रोड़, कपड़ा बाजार,जवाहर चौक से होते हुये महावीर कीर्ति स्तंभ में समाप्त हुआ। यात्रा में दि.जैन  समाज पंचायत सभा एवं दि.जैन नवयुवक मण्डल  चार्तुमास शिक्षण शिविर के शिवरार्थियों के साथ भारी संख्या में श्रद्धालुजन शामिल हुये पाढ़ना कार्यक्रम दिग.जैन धर्मशाला में दि.जैन समाज पंचायत महासभा के द्वारा कराई गई जिसमें एडवोकेट आलोक जैन जी का सहयोग रहा। यात्रा में पंचायत अध्यक्ष संजय जैन, शैलेन्द्र जैन-शैलू, पंचम जैन, दीपू जैन, विनी जैन, मोनू जैन राहुल जैन,  सचिव-डॉ. संदीप जैन, अरविन्द्र जैन, शरद सरावगी, अमित जैन, कोमलचंद जैन, पिंकू जैन,  तरूण जैन, शिम्पी जैन, मंयक जैन, के साथ  इ अनेक गणमान्य नागरिक  इसी तारतम्य मेंं श्री 1008 पार्श्वनाथ दिग.जैन हाउसिंग बोर्ड मंदिर से धर्म शोभायात्रा प्रारंभ होकर  हाउसिंग बोर्ड में भ्रमण करने के पश्चात् मंदिर परिसर में पहुंची जहां श्री जी का महामस्तकाभिषेक श्रावकों द्वारा किया गया। यात्रा में हाउसिंग जैन युवा परिषद् के सदस्यों के साथ डॉ. शिखर जैन,स.सि.प्रसन्न कुमार,स.सि.सुधीर कुमार, डॉ.के.के.जैन, डॉ.अरविन्द्र जैन, संदेश जैन, डॉ. ऋषभ जैन, योगेश जैन, सुधीर जैन पप्पू, राजेश पाटनी, आदेश जैन इंजीनियर, शरद जैन पाटन, संजय सिंघई गुड्डु भैया, सन्नी सिंघई साकेत सिंघई-टोनू भैया,विपुल जैन, रमेश सोगानी, अनिकेत  जैन, आशीष जैन के साथ भारी संख्या में ऋद्धालुजन उपस्थित रहें कार्यक्रम का संचालन सचिव संदेश जैन द्वारा किया गया। महावीर कीर्ति स्तंभ में 24 घंटे का युवाओं द्वारा भक्ताम्बर का पाठ रखा गया 32 वर्षों से हर वर्ष युवाओं द्वारा भक्ताम्बर किया जाता है।

Screenshot 20240918 125109 WhatsApp2 Screenshot 20240918 125104 WhatsApp2

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button