वीयू : टीम ने बंद कमरे में तैयार की विवि की रिपोर्ट

जबलपुर। नानाजी देशमुख वेटरनरी साइंस यूनिवर्सिटी की मान्यता के लिए शैक्षणिक कार्यों और अनुसंधान की गुणवत्ता को परखने आई भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) की टीम का दौरा आज खत्म हो गया। जबलपुर, रीवा व महू के साथ विवि के प्रशासनिक भवन व यूनिटों का निरीक्षण करने के बाद टीम आज रिपोर्ट बनाने में जुटी रही। टीम के प्रमुख डॉ. यूके मिश्रा के साथ टीम में हैदराबाद से टी चंद्रशेखर राव, सूरत से आए डॉ. वी खराडी, महाराष्टÑ से हुकुम सिंह धाकड़, मिजोरम से डॉ. एच प्रसाद व डॉ. राणा शामिल हैं। बताया जाता है कि विवि को आईसीएआर द्वारा अगले 5 वर्ष के लिए जो मान्यता दी जानी है, वह इस टीम की रिपोर्ट पर ही आधारित है। हालांकि विवि प्रशासन ने टीम के निरीक्षण को लेकर हर स्तर पर वृहद तैयारियां कर रखी थी। विवि के प्रशासनिक सूत्रों की मानें तो टीम को निरीक्षण के दौरान किसी भी बड़ी प्रकार की कमी देखने को नहीं मिली। इससे अधिकारी उम्मीद जता रहे हैं
कि आईसीएआर से मान्यता को लेकर किसी प्रकार का कोई रोडा नहीं आएगा। चाक चौबंद रहीं व्यवस्थाएं आईसीएआर के अधिकारियों की टीम को देखते हुए विवि के प्रशासनिक भवन से लेकर वेटरनरी कॉलेज, पॉलीटेक्नीक कॉलेज, डेयरी, पोल्ट्री व फिशरी फार्म सहित सभी यूनिटों में व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रही। सभी अधिकारियों को पहले से ही निर्देशित किया गया था कि वे ड्यूटी के दौरान
विभाग को छोड़कर न जाएं।