वीडियो कॉल कर, गवाह को धमकाया : यदि गवाही दी तो जाएगा जान से

जबलपुर, यशभारत। शहर के अपराधी अब हाईटेक हैं, लिहाजा वह अब धमकाने वीडियो कॉल का सहारा ले रहे हैं। जिसकी बानगी अधारताल में देखने मिली, जहां एक बदमाश द्वारा गोली चालन के केस में गवाह को गवाही बदलने के लिए वीडियो कॉल करके जान से मारने की धमकी दी गई है।
जानकारी अनुसार एग्रीकल्चर न्यू हॉस्टल के बाजू में मेन रोड सुहागी निवासी 32 वर्षीय दीपक सिंह ने पुलिस को बताया कि वह एग्रीकल्चर में केयरटेकर के पद में है। 2018 में प्रदीप पटेल के ऊपर बड़े मियां ने गोली चलाई थी, उस समय में प्रदीप पटेल के साथ था और मैंने ही थाने में राजेंद्र उर्फ बड़े मियां एवं उसके साथियों के खिलाफ एफ आईआर दर्ज कराई थी।
इस मामले की गवाही चल रही है और मेरी गवाही अभी होना है। कल शुक्रवार को शाम करीब 5:30 बजे मैं जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय गेट के पास खड़ा था उसी समय बड़े मियां और राजेंद्र मेहरा ने मुझे मेरे मोबाइल पर वीडियो कॉल किया।
वीडियो कॉल करके बड़े मियां ने मुझे धमकी देगी गवाही बदल दे नहीं तो तुझे जान से खत्म कर दूंगा। इसके अलावा उसी मोबाइल नंबर से धमकी भरा मुझे व्हाट्सएप पर मैसेज भी किया है। मुझे राजेंद्र और बड़े मियां से जान का खतरा है । पुलिस ने अपराध दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।