जबलपुरमध्य प्रदेश

विश्व विकलांग दिवस : दिव्यांगों में प्रतिभाओं की कमी, तरासने की जरूरत है

WhatsApp Image 2021 12 02 at 2.38.55 PM

जबलपुर, यशभारत। विश्व विकलांग दिवस के मौके पर ग्वारीघाट गीताधाम में दिव्यांगजन सम्मेलन आयोजित किया गया। इस मौके पर अतिथियों ने कहा कि दिव्यांगों में प्रतिभागों की कमी नहीं है बस उसे तरासने की जरूरत है।

विश्व विकलांग दिवस के उपलक्ष्य में 2 एवं 3 दिसंबर को विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन आज गुरूवार 2 दिसम्बर 2021 से किया जा रहा है। इस क्रम में आज पहले दिन 2 दिसंबर को प्रात: 11 बजे से गीताधाम ग्वारीघाट में दिव्यांगजन सम्मेलन का आयोजन किया गया है। कल दूसरे दिन 3 दिसंबर को पंडित रविशंकर शुक्ल स्टेडियम में दिव्यांगों की खेलकूद एवं सामथ्र्य प्रदर्शन प्रतियोगिताऐं होंगी। उपकरण का वितरण विश्व विकलांग दिवस के उपलक्ष्य में दो दिसंबर को गीताधाम ग्वारीघाट में आयोजित दिव्यांगजन सम्मेलन में उपस्थित होने वाले दिव्यांगजनों का जिला मेडिकल बोर्ड द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है और इस आधार पर दिव्यांगता प्रमाण पत्र प्रदाय किए जा रहे हैं। इसके लिए एल्मिको संस्थान द्वारा कृत्रिम अंग, सहायक उपकरण हेतु हितग्राहियों का चिन्हांकन किया जा रहा है। साथ ही पूर्व से चिन्हांकित हितग्राहियों को उपकरण वितरण किया जा रहा है। सम्मेलन स्थल पर ही दिव्यांगजनों को रोजगार, स्वरोजगार की जानकारी उपलब्ध कराने हेतु स्टॉल लगाया गया है।

पेंशन योजना का लाभ
सामाजिक न्याय विभाग द्वारा संचालित पेंशन योजनाओं के पात्र व्यक्तियों के आवेदन प्राप्त किए जाएंगे एवं पेंशन हितग्राहियों का भौतिक सत्यापन किया जा रहा है। दिव्यांग सम्मेलन में दिव्यांगों के यूडीआईडी कार्ड बनाए जाएंगे तथा कौशल प्रशिक्षण संबंधी जानकारी दी जा रही है। एलआईसी द्वारा दिव्यांग हितग्राहियों को रोजगार हेतु सम्मेलन स्थल पर चयन किया जाकर ऑफर लेटर दिए जा रहे हैं। दिव्यांगजनसम्मेलन में दिव्यांगता के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाली संस्थाओं एवं व्यक्तियों को प्रशस्ति पत्र, शॉल, श्रीफल से सम्मानित किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button