विराट कोहली के पक्के यार हैं बंटी सजदेह, सोनाक्षी सिन्हा संग करने वाले हैं शादी?
बॉलिवुड ऐक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा के शादी की चर्चाएं सामने आ रही हैं। कहा जा रहा है कि सोनाक्षी अपने कथित बॉयफ्रेंड बंटी सजदेह के साथ जल्द ही शादी के बंधन में बंध सकती हैं। अब फैन्स यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि आखिर बंटी सजदेह हैं कौन जिनसे सोनाक्षी सिन्हा की शादी कर सकती हैं। आइए, जानते हैं बंटी सजदेह की पूरी प्रोफाइल।
सलमान खान से है बंटी का खास नाता
कम ही लोगों को पता है कि बंटी सजदेह का सलमान खान से नजदीकी नाता है। दरअसल वह सलमान खान के छोटे भाई सोहेल खान की पत्नी सीमा सचदेव के भाई हैं। सोनाक्षी की बंटी से अच्छी दोस्ती है और उन्हें कई मौकों पर साथ में पार्टी करते देखा गया है।
तलाकशुदा हैं बंटी
बंटी सजदेह की इससे पहले 2009 में गर्लफ्रेंड अंबिका चौहान के साथ गोवा में शादी हुई थी। इस शादी में सलमान खान भी शामिल हुए थे। हालांकि यह शादी ज्यादा समय तक नहीं चल सकी। बंटी और अंबिका का तलाक हो गया। इसके बाद बंटी का नाम सुष्मिता सेन, दीया मिर्जा, नेहा धूपिया जैसी कई ऐक्ट्रेस के साथ जुड़ चुका है। माना जाता है कि सोनाक्षी और बंटी साल 2012 से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं।
सुशांत सिंह राजपूत केस में हो चुकी है पूछताछ
बॉलिवुड ऐक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच कर रही सीबीआई बंटी सजदेह से पूछताछ कर चुकी है। दरअसल सुशांत की कुछ समय के लिए मैनेजर रहीं दिशा सालियान एक समय पर बंटी की ही कंपनी कॉर्नर स्टोन के साथ जुड़ी हुई थीं। सुशांत की दूसरी मैनेजर श्रुति मोदी भी एक समय पर इसी कंपनी कॉर्नर स्टोन के लिए काम करती थीं।