विधायक मलैया ने दीदी कैफे का किया शुभारंभ : महिला दिवस पर कलेक्टर कार्यालय परिसर में खुला दीदी कैफे

दमोह l अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जिला कलेक्टर कार्यालय परिसर में नया सवेरा संकुल स्तरीय संगठन द्वारा संचालित दीदी कैफ का पूर्व वित्तमंत्री एवं दमोह विधायक जयंत कुमार मलैया द्वारा शुभारंभ किया गया।
इस मौके पर विधायक श्री जयंत कुमार मलैया ने कहा आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस है। मध्य प्रदेश शासन की पहल पर अलग-अलग जगहों पर जो महिलाओं के समूह बने हुए हैं, इसी तरीके से दमोह जनपद के समूह ने दीदी कैफे यहां पर प्रारंभ किया है। इसके उद्घाटन करने का स्व-अवसर मिला, चाय पीने का और सभी बहनों से मिलने का अवसर मिला। उन्होंने सभी बहनों को हार्दिक शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्री प्रवीण फूलपगारे, एसडीएम श्री आर एल बागरी, जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक सुशील नामदेव, डीपीएम नितेन्द्र अहिरवार, शैलेन्द्र श्रीवास्तव, मिथलेश सिंह, सतीश शर्मा, कैफ संचालक नया सवेरा संकुल स्तरीय संगठन से श्रीमती श्याम विश्वकर्मा, श्रीमती ममता लोधी, श्रीमती लक्ष्मी लोधी, श्रीमती रचना , श्रीमती रेणुका, श्रीमती विभा तिवारी, श्रीमती सीमा लोधी,श्रीमती रानी चौबे मनीष तिवारी, अजित मोदी, विवेक अग्रवाल, शेरा जैन आदि उपस्थित थे।