कटनीमध्य प्रदेश
विधायक प्राइज मनी राज्य बैडमिंटन चैंपियनशिप उद्घाटित, पहले दिन रोमांचक मुकाबले
- कटनी। जिला बैडमिंटन संघ द्वारा आयोजित “विधायक प्राइज मनी” 62 अंतर जिला एवं 77वीं मध्य प्रदेश राज्य सीनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप का उद्घाटन विधायक संदीप जायसवाल के मुख्य आतिथ्य एवं पी विस्वास उपाध्यक्ष कैल्डरीज इंडिया रिफ्रैक्टरीज लिमिटेड कटनी के विशिष्ट आतिथ्य मे किया गया। 9 अगस्त से 14 अगस्त तक चलने वाली यह प्रतियोगिता माधव नगर के इंडोर बैडमिंटन हॉल में आयोजित की जा रही है। इस प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश के लगभग 280 खिलाड़ियों ने भाग लिया।अब तक के प्रथम चक्र के परिणाम इस प्रकार हैं। नवेदा पांडे धार ने ओम शंकर दुबे रीवा को 15-12, 15-12, से हराया, संकल्प चौधरी उज्जैन ने निलेश गुर्जर देवास को 15-10, 15- 9 से हराया, ओम पटेल इंदौर ने हनी सोनी सागर से वाकओवर प्राप्त किया। पवन शंकर ग्वालियर ने समर्थ पंजवानी कटनी को 15 -14, 15- 8 से हराया, ऋषभ राठौर बड़वानी ने यश प्रजापति नीमच को 15-4,15-4 से हराया, यश दवे भोपाल ने डाक्टर अक्षय गुप्ता कटनी को 15-5,15-5, से हराया, संकल्प मालवीय देवास ने अनजनीश नेगी एमपीबीए को 15 -12, 15- 13, से हराया, अभय दुबे सागर ने मयंक गिदवानी कटनी को 15-8, 15 -9 से हराया , अभिनय गर्ग धार को सार्थक कुमार सिंगरौली से वाकओवर प्राप्त हुआ,।आशीष प्रधान भोपाल ने अभिषेक खेर खंडवा को 15- 3, 15 -3 से हराया, ऋषभ खंडेलवाल जबलपुर ने अंकित जैन ग्वालियर को 15 -6, 15 -14, से हराया,आरव श्रीवास्तव उज्जैन ने करण कुशवाहा शिवपुरी को 15- 10,15- 6 से हराया। आयुष सेन कटनी ने हार्दिक चौबे सागर से वाकओवर मिला , पार्थ भट्ट धार ने आयुष राय सागर को 15 -10, 15 -13, से हराया, धरवित पावसे ग्वालियर ने आरुष सुपेकर से वाकओवर प्राप्त किया। धीरेंद्र कुशवाहा भोपाल ने सार्थक कश्यप खरगोन को 13- 15, 15 -11, 15- 8, से हराया, परीक्षित जोशी मंदसौर ने कृष्णा यादव सागर से वाकओवर प्राप्त किया, क्षितिज यादव कटनी ने अथर्व तिवारी देवास को 15- 6, 15- 2, से हराया, अहान पाठक जबलपुर ने आर्यन गौतम सागर को 15- 6,15-7 से हराया, करण प्रथ्यानी कटनी ने शिवकुमार सिंह परमार ग्वालियर को 15 -7, 13 -15, 15- 12 से हराया। अगत भावेजा ग्वालियर में शुभम प्रजापति धार को 15 -12- 15- 11 हराया, अभय राज दिक्षित ग्वालियर ने अभिनव साहू छिंदवाड़ा से वाकओवर प्राप्त किया, अनस मोहम्मद शेख एमबीबीएस ने कनिष्का श्रीवास्तव सागर को 15- 9, 15- 8, से हराया, रुद्र प्रताप ठाकुर ग्वालियर ने शिवम महोबिया कटनी को 15-0,15-4 से हराया, अथर्व तारे इंदौर ने सार्थक मोहनानी कटनी को 15-10, 15-8 से हराया, कन्हैया शर्मा इंदौर ने ऋषभ खंडेलवाल जबलपुर को 15- 12, 15 -12 से हराया, अभिनव खरे छतरपुर में शिवांश मालवीय भोपाल को 15 -13, 15- 12 से हराया, कुशाग्र पटेल छिंदवाड़ा ने पार्थ भट्ट धार को 15-13, 15-7 से हराया।