विधायक निवास के बाहर जमा व्यापारियों को एसपी रंजन ने पहुंचकर दी सुरक्षा की गारंटी। संदीप जायसवाल की दो टूक – शहर के हालत नहीं सुधरे तो भविष्य में भारी पड़ेगा आक्रोश, अल्टीमेटम की मियाद के आखिरी दिन राहुल बिहारी गिरफ्तार

कटनी। विधायक संदीप जायसवाल के निवास के बाहर हुई शहर के व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों और नागरिकों की बैठक में हर इलाके से लोग पहुंचे। बैठक में सुरक्षा को लेकर चिंतित लोगों ने बढ़ते अपराधों और लचर कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन को जमकर निशाने पर लिया। बैठक में लोगों ने कहा कि कटनी शांतिप्रिय शहर है। किसी भी कीमत पर गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक के बीच पहुंचकर एसपी अभिजीत रंजन ने जानकारी दी कि राकेश मोटवानी पर हुए हमले के प्रमुख आरोपी राहुल बिहारी को गिरफ्तार कर लिया गया है। एसपी के साथ सीएसपी और एडिशनल एसपी भी मौजूद रहे।
विधायक संदीप जायसवाल ने व्यापारियों एवं नागरिकों की बातों के आधार पर एसपी को सिलसिलेवार शहर के हालातों की जानकारी दी। उन्होंने मांग की कि अवैध उत्खनन पर सख्ती से रोक लगाई जाए, जिसमें राहुल बिहारी गैंग की संलिप्तता भी सामने आ रही है। गली गली बिक रही स्मैक पर रोक लगाई जाना चाहिए। इसी तरह क्रिकेट के सट्टे में शहर के युवा बर्बाद हो रहे हैं। पुलिस को इस पर अंकुश लगाना चाहिए। शहर के अराजक यातायात में सुधार की दिशा में प्रयास होना चाहिए। इसके साथ औद्योगिक क्षेत्र समेत अन्य स्थानों पर बढ़ती चोरी की घटनाओं को देखते हुए पुलिस गश्त बढ़ाई जाना चाहिए। विधायक संदीप जायसवाल ने कहा कि राकेश मोटवानी की एफआइआर में सोने के कड़े, अंगूठी और अन्य चीजें लूटने की रिपोर्ट दर्ज नहीं की है। पुलिस लूट की रिपोर्ट दर्ज करते हुए जांच करे। एसपी ने तमाम बातों को सुनने के बाद जनता के बीच एक एक बिंदु पर पुलिस प्रशासन का पक्ष रखा। एसपी ने आश्वस्त किया कि नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने को लेकर सभी जरूरी उपाय किए जाएंगे। जो आरोपी अभी फरार है उनकी भी जल्द से जल्द गिरफ्तारी के प्रयास होंगे। इसके अलावा स्मैक, सट्टा और अन्य अवैध गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने की दिशा में काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जो पुलिस कर्मी अलग तरह की स्थितियां निर्मित कर रहे हैं या कानून व्यवस्था को लेकर लापरवाह हैं उन पर एक्शन लिया जाएगा। अपराधियों से मिलीभगत के आरोपों पर एसपी अभिजीत रंजन ने कहा यदि किसी पुलिस कर्मी को लेकर यह शिकायत सामने आए तो नामजद बताएं, उसके खिलाफ अवश्य एक्शन होगा। पुलिस अधीक्षक ने यह भी आश्वासन दिया कि आने वाले समय में अपराधों के नियंत्रण को लेकर प्रयास तेज होंगे और इसके रिजल्ट जल्द ही देखने मिलेंगे। शहर में शांति व्यवस्था कायम रखने उन्होंने नागरिकों और व्यापारियों से सहयोग मांगा। बैठक के अंत में विधायक ने इस मुद्दे पर जिले के अन्य विधायकों का भी आभार व्यक्त किया जिन्होंने नागरिकों की सुरक्षा के सवाल पर अपना समर्थन दिया। उन्होंने यह भी बताया कि बैठक के पहले उनकी सांसद वीडी शर्मा से भी बात हुई। सांसद ने साफ कहा कि आप बैठक करें और शहर के व्यापारी जो भी निर्णय लें उसके हिसाब से अगला कदम तय करें।



