विधायक इंदु तिवारी व अशोक रोहाणी ने किया बरेला में प्रथम स्वास्थ्य मेला का उद्घाटन : 26 अप्रैल तक प्रत्येक विकास खण्ड में आयोजन
जबलपुर, यशभारत। आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में भारत सरकार एवं मप्र सरकार के निर्देशानुसार प्रदेश के समस्त जिलों में स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में जबलपुर जिले में 18 अप्रैल से 26 अप्रैल तक प्रत्येक विकास खण्ड में स्वास्थ्य मेले आयोजित किये जायेंगें। इसके अंतर्गत विकासखण्ड प्रथम स्तरीय स्वास्थ्य मेला ब्लॉक बरेला के सामुदायिक भवन में आयोजित किया गया, जिसका विधिवत उद्घाटन पनागर-बरेला क्षेत्र के विधायक सुशील तिवारी इंदू एवं केंट क्षेत्र के विधायक अशोक रोहाणी के द्वारा किया गया।
विकासखण्ड स्तरीय स्वास्थ्य मेले में समस्त बीमारियों की विशेषज्ञ चिकित्सकों के द्वारा समस्त जाँच एवं उपचार किया गया तथा नवजातों एवं गर्भवती महिलाओं की जाँच एवं टीकाकरण किया गया। साथ ही शिविर में आये पात्र हितग्राहियों की डिजिटल हेल्थ आईडी, आयुष्मान भारत कार्ड तथा दिव्यांगजनों के प्रमाण पत्र बनाया गए। इस प्रकार कुल 13 दिव्यांगजनों के प्रमाण पत्र बनाय गए। डिजिटल हेल्थ आईडी कार्ड बनाय गए। शिविर में 958 हितग्राहियों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराकर अपनी जांच व उपचार कराया गया। इस मौके पर जिला मंत्री गणेश पटेल, मण्डल अध्यक्ष प्रतीक दुबे, पार्षद रिंकू विज, क्षेत्रीय सयुंक्त संचालक डॉ संजय मिश्रा, सीएमएचओ डॉ. रत्नेश कुररिया, डीएचओ डॉ .के के वर्मा, डीआईओ डॉ. शत्रुघ्न दाहिया, डीएमओ डॉ .राकेश पहाडिय़ा, डीटीओ डॉ. धीरज धवंडे, डॉ. सीवी अरोरा, डॉ. कोठारी, बीएमओ डॉ. पूर्णिमा ठाकुर, डॉ. आदर्श विश्नोई, एमईआईओ अजय कुरील, डीपीएम विजय पांडेय, एमओ डॉ. जया श्रीवास्तव, डॉ .राहुल झारिया, बीपीएम प्रीति प्रजापति, बीसीएम कंचन शर्मा, बीईई संजय जाट, रविशंकर कोष्टा, विकास श्रीवास्तव, महिला बाल विकास, पंचायत विभाग तथा समाजिक न्याय विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी व बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।