विधायक इंदु तिवारी ने दी पडवार को स्वास्थ्य केंद्र की सौगात: 65 लाख रुपए की लागत से बनने वाले स्वास्थ्य केंद्र का किया भूमि पूजन
क्षेत्र में किसी भी प्रकार की नहीं होगी असुविधा, सभी ग्रामीणजन मेरा परिवार : विधायक इंदु तिवारी
हजारों की संख्या में पहुंचे ग्रामीण जनों ने विधायक के प्रति जताया आभार
बरेलाl बरेला के समीपस्थ ग्राम पडवार में आज पनागर विधानसभा के लोकप्रिय विधायक इंदु तिवारी ने 65 लाख रुपए की लागत से बनने वाले स्वास्थ्य केंद्र का पूजन किया।
गौरतलब है कि ग्राम पडवार और उसके आसपास लगे गांवों में स्वास्थ्य सुविधाओं का अभाव था जिसके चलते वर्षों से यह मांग लंबित थी लेकिन आज उस वक्त ग्रामीण जनों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा जब विधायक इंदु तिवारी ने ग्राम पडवार के छात्रावास पहुंचकर ग्रामीण जनों को संबोधित करते हुए कहा कि वह हर सुख दुख में सभी ग्रामीणों के साथ हैं यह उनका परिवार है क्षेत्र में किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होने दी जाएगी ग्रामीणों को समुचित स्वास्थ्य लाभ मिले यही उनकी कामना हैl
भूमि पूजन कार्यक्रम में सरपंच श्रीमति मोहनी सराफ सहित हजारों की संख्या में ग्रामीण जनों ने पहुंचकर विधायक इंदु तिवारी के प्रति आभार व्यक्त किया।