विद्युत तार चोर गिरोह के 6 सदस्य गिरफ्तार : ऐसे देते थे घटना को अंजाम….पढ़ें पूरी खबर
सिवनी यश भारत-जिले की धनौरा पुलिस ने विधुत तार चोर गिरोह के 6 लोगो को गिरफ्तार किया है। जिनसे चोरी किये गए तार बरामद किए हैं। धनौरा थाना प्रभारी मनीष बंसोड ने बताया की क्षेत्र में बीते दिवस विधुत तारो की चोरी हुई थी। जिसके बाद कनिष्ट अभियंता धनौरा कृष्णकांत तिवारी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि ग्राम मुर्गहाई से तुआघोघरा के बीच लगे विद्युत खंभों से बिजली के तार की चोरी अज्ञात चोरों ने कर ले गए हैं। मामला दर्ज कर जांच की गई।
और संदेहियों से पूछताछ की गई, जिसमें उन्होंने जुर्म स्वीकार किया। उनकी निशानदेही पर चोरी के 14 बंडल बिजली के तार तथा घटना में उपयोग किया गया तार कटर एवं पिकअप को जब्त कर लिया गया है। आरोपियों में संतोष कुमार ब्रम्हे (30) निवासी छीतापार थाना घंसौर, शफीक खान (45) निवासी ग्राम कहानी थाना घंसौर, राकेश यादव (28) निवासी ग्राम उमरपानी थाना धनौरा, सहदेव उइके (28) निवासी ग्राम उमरपानी थाना धनौरा, प्रकाश धुर्वे (27) निवासी ग्राम उमरपानी थाना धनौरा, शाहरुख खान (28) निवासी मस्जिद के पास लखनादौन को गिरफ्तार किया है। इनके पास से लगभग 612000 रुपए का सामान बरामद किया गया है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी धनौरा उपनिरीक्षक मनीष बंसोड, प्रधान आरक्षक दशरथ धुर्वे, आरक्षक राहुल सवाई, देवेश चौधरी, मंजीत यादव सहित अन्य पुलिकर्मी शामिल रहे।