*विद्यालय की पुस्तकालय में अनुपयोगी पुस्तक क्रय करने वाले अधिकारी के ऊपर वसूली का निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी को दिया सीईओ ने*
(जिला पंचायत सीईओ ने किया आधारताल सीएम राईज स्कूल का निरीक्षण)
*जबलपुर* जिला पंचायत की सीईओ डॉ सलोनी सिडाना ने आज शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सीएम राईज स्कूल अधारताल का निरीक्षण किया । इस दौरान उन्होंने शिक्षकों एवं बच्चों की उपस्थिति पंजी का जायजा लिया तथा नवमी कक्षा के छात्रों से चर्चा की । जिला पंचायत की सीईओ ने छात्रों से वार्षिक परीक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्ते करने का लक्ष्य रखने तथा इसे पाने के लिये कड़ी मेहनत करने की सलाह दी । डॉ सिडाना ने इस मौके पर विद्यालय के पुस्तकालय का जायजा भी लिया तथा अनुपयोगी पुस्तक पाये जाने पर इन्हें क्रय करने वाले अधिकारी के ऊपर वसूली किये जाने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी को दिये । उन्होंने पुस्तनकालय में बच्चों के पाठ्यक्रम अनुसार ज्ञानवर्धक पुस्तकें रखने के निर्देश दिये। साथ ही प्रयोगशाला एवं स्कूल परिसर स्वच्छता पर ज्यादा ध्यान देने की हिदायत दी।