
विदिशा के लोक निर्माण विभाग कार्यालय में RTI एक्टिविस्ट की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गया। वारदात गुरुवार देर शाम की है। यहां के व्यस्ततम रामद्वारा क्षेत्र में स्थित लोक निर्माण विभाग ऑफिस परिसर में मुखर्जी नगर के रहने वाले रंजीत सोनी (40) को अज्ञात व्यक्ति ने सिर में गोली मार दी। जानकारी लगते ही सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भिजवा दिया। कुछ देर बाद एएसपी समीर यादव भी घटनास्थल पर पहुंचे। मौके से चला हुआ कारतूस भी बरामद किया गया है। एएसपी समीर यादव ने बताया कि रंजीत सोनी मुखर्जी नगर का रहने वाला था। वह RTI एक्टिविस्ट के रूप में काम करता था। सीसीटीवी फुटेज भी देखे जा रहे हैँ।