जबलपुरमध्य प्रदेश
विजय नगर में सोने-चाँदी के जेवरात ले उड़े चोर : कानपुर गया था पीडि़त, चोरों ने घर कर दिया साफ
जबलपुर, यशभारत। विजयनगर के सप्त़़ऋ षि नगर में चोरों ने देर रात एक सूने मकान का ताला तोड़कर हजारों के जेवरात पार कर दिए और आराम से रफूचक्कर हो गए। जिस वक्त यह घटना हुई पीडि़त परिवार सहित कानपुर गया हुआ था, जब वापस आकर देखा तो मकान साफ था। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर, जांच में लिया है।
पुलिस ने बताया कि नृपेन्द्र कुमार सिंह 48 वर्ष निवासी सप्त़़ऋ षि नगर गली नम्बर 2 विजयनगर ने पुलिस को बताया कि ताला लगाकर परिवार सहित अपने गृह निवास कानपुर उत्तर प्रदेश गया था। पड़ोसी ने सूचना दी कि घर का दरवाजा खुला है। जिसके बाद पीडि़त ने घर वापस आकर देखा तो सामने का दरवाजा खुला था । अंदर सामान बिखरा पड़ा था, घर की आलमारी में रखे सोने की चूड़ी, अंगूठी, चैन गायब थी।