विजय नगर में व्यावसायिक काम्पलेक्स में भड़की आग, मची अफरा-तफरी

जबलपुर, । विजय नगर अहिंसा चौक स्थित डोमिनोज पिज्जा सेंटर के बाजू में संचालित व्यावसायिक काम्पलेक्स में गुरुवार की रात करीब साढ़े आठ बजे आग अचानक भड़क गई। थोड़ी ही देर में आग की लपटें काम्पलेक्स की पहली मंजिल तक पहुंचने लगी। पहली मंजिल पर लाइब्रेरी, कल्चरर रेस्टोरेंट और फिगरेट ब्यूटी पार्लर संचालित था। लिहाजा पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में लोग इधर-उधर भागने लगे। आस-पास के लोग आग को बुझाने में जुट गए। गनीमत रही कि आग भड़कने से पहले लाइब्रेरी में पढ़ रहे विद्यार्थियों को भी सुरक्षित निकाल लिया गया। वरना कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था। बहरहाल सूचना मिलने पर पहुंची नगर निगम के फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया है। आग लगने की वजह मीटर बोर्ड में शार्ट सर्किट होना बताया जा रहा है।
Media error: Format(s) not supported or source(s) not found
Download File: https://yashbharat.co.in/wp-content/uploads/2021/10/VID-20211021-WA0018-1.mp4?_=1