विजय नगर में घातक धुंए ने जीना किया मुहाल : डामर पकाने से बढ़ी परेशानी
जबलपुर, यशभारत। विजय नगर में घातक धुएं ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। स्थिति यह है कि विगत एक वर्ष से चौकी लोक कर्म विभाग, संभाग क्रमांक 14, के द्वारा लकड़ी द्वारा गिट्टी को जलाकर डामर पकाया जा रहा हैं। इससे पूरे रहवासी इलाके में ज़हरीला और कैंसर- कारक धुँआ फैल रहा हैं। पूरे क्षेत्र में डामर की ज़हरीली दुर्गन्ध, व प्रदूषण-कारक काला धुआँ फैल रहा है। जिससे सभी रहवासियों, वरिष्ठ जनों का क्षेत्र में सांस लेना दूभर हो रहा है। इससे दमा व कैंसर जैसे गंभीर व जानलेवा बीमारियों का खतरा मंडरा रहा है। लोगों को खांसी व त्वचा रोग की शिकायत हो रही है। इसके दूरगामी परिणाम अत्यंत घातक साबित हो सकते है।
विशाखा खेत्रपाल क्षेत्रीय निवासी ने बताया की इस विषय में प्रदूषण नियंत्रण विभाग व नगर निगम संभागीय कार्यालय में शिकायत की जा चुकी हैं व इस कार्य में लगे ठेकेदार को भी समस्या की सूचना कई बार दी जा चुकी हैं पर अभी तक कोई समाधान नहीं निकला है। क्षेत्र के नागरिकों का अनुरोध हैं की इससे पहली की कोई अनहोनी हो, डामर को रहवासी क्षेत्र में न पकाया जाए व यहाँ से शीघ्र स्थानांतरित किया जाए।