विजय नगर- गौर में चोरों का धाबा : घर के मालिक को लॉक कर 20 हजार और सामान किया पार, भदभदा में तोड़ा कार का कांच

जबलपुर, यशभारत। थाना विजयनगर और गौर में शातिर चोरों ने धाबा बोलकर मकान मालिक को कमरे में कैद कर आराम से घर में रखे हुए नगदी और सामान पार कर दिया तो वहीं गौर में भदभदा वाटर फॉल में खड़ी कार का कांच तोड़कर बैग पार कर दिए। पुलिस ने दोनों ही मामले दर्ज कर आरोपियों का सुराग लगा रही है।
जानकारी अनुसार हिमांशु वाजपेयी 28 वर्ष निवासी न्यू जगदम्बा कॉलोनी ने बताया कि वह इनकम टेक्स जीएसटी का काम करता है उसका आफि स साई अस्पताल के बाजू से एमआर 4 रोड पर है। जहां दरम्यानी रात लगभग 3 बजे वह अपने घर में था। सभी सो रहे थे , आहट मिलने पर वह उठा , दरवाजा खोलने गया लेकिन नहीं खुला। शातिर चोरों ने दरबाजा बाहर से लॉक कर दिया था। जिसके बाद वह दूसरे दरवाजे से आंगन से निकल कर बाहर का दरवाजा खोलकर अंदर पहुंचा एवं चैक किया तो कमरे में बैग में रखे 15 हजार रूपये एवं पेंट के जेब से 5 हजार रूपये कुल 20 हजार रूपये नगद तथा 2 सेमसंग कम्पनी के मोबाइल एक सेमसंग कम्पनी का टेबलेट गायब थे।
दोनों बैग उड़ाकर चोर हुए रफूचक्कर
इसी प्रकार गौर में त्रिनांजन बेनर्ज 27 वर्ष निवासी हाउबाग स्टेशन के पीछे गोरखपुर ने बताया कि जूस कम्पनी राईट टाउन नागल हाउस में असिसटेण्ट मैनेजर के पद पर कार्यरत है । अपने मम्मी-पापा और नानी केा लेकर भदभदा वाटर फ ॉल घूमने के लिये अपनी कार से आया था । कार को भदभदा फ ाल के ऊपर खड़ी कर नीचे फ ाल में चले गये थे। कार में 2 लेडिज बैग रखे थे। नानी के बैग में 2 मोबइाल रेडमी एवं नोकिया कम्पनी के ,सोने की अंगूठी, 10 हजार रूपये नगद, एटीएम कार्ड , पेन कार्ड , कलकत्ता फ्लेट की चाबी रखी थी। भदभदा वाटर फ ाल से घूमकर आये तो देखा कार का कांच टूटा था। कोई शातिर चोर कार का कांच तोड़कर बैग पार कर गया।