जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
वाहन चोरी की फिराक में धरा गया चोर विजय नगर पुलिस ने जब्त किये सात चोरी की गाडियां
विजय नगर पुलिस ने जब्त किये सात चोरी की गाडियां, विभिन्न थानाक्षेत्रों में देता था वारदात को अंजाम
जबलपुर,यशभारत। शहर में लगातार वाहन चोरी की वारदातों के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक सिद्वार्थ बहुगुणा के निर्देश पर अब वाहन चोरों पर पैनी नजरें रखी जा रही है। इसी के चलते कल अंहिसा चौक में वाहन चोरी के फिराक में घूम रहे आरोपी को विजय नगर पुलिस ने आज दबोच लिया आरोपी से जब पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम कंटगी निवासी मुन्नालाल बर्मन बताया जिसने पूछताछ में शहर के ग्वारीघाट, कंटगी और पाटन से वाहन चोरी के मामले में सजा काट चुका है इसके साथ ही उसने बताया कि वह भेडाघाट में मुख्यत वाहन चुराने का काम करता था इसके साथ ही जबलपुर के विभिन्न थानाक्षेत्रों से वाहनों को चुराया करता था, आरोपी के कब्जे से सात चोरी के वाहन जब्त किये गये है। वही पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर आज न्यायालय पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।